नई दिल्ली: दिल्ली के शाहदरा में उर्दू माध्यम स्कूल का मामला सुलझता नजर नहीं आ रहा है. निगम स्कूल को उर्दू माध्यम से अंग्रेजी माध्यम में परिवर्तित करना चाहता है जिसका स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं.
जाने पूरा मामला
2 मई को दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम को नोटिस जारी कर स्कूल के शिक्षा के माध्यम में किसी प्रकार की तब्दीली करने से मना किया था.
आयोग के मना करने पर भी हुए एडमिशन
स्कूल उर्दू में चालू करने का मिला आश्वासन
शुक्रवार को स्थानीय लोग मामले को लेकर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष गययुरुल हसन के पास पहुचे, वहां से उन्हें आश्वासन दिया गया है कि स्कूल उर्दू माध्यम में ही चालू कराया जाएगा.
बता दें की शाहदरा की श्री राम कॉलोनी में स्थित निगम का उर्दू माध्यम स्कूल दो सालों से बनकर तैयार खड़ा है, लेकिन स्कूल में शिक्षा प्रारंभ नहीं हुई है.