ETV Bharat / state

National Doctors Day 2023: सफदरजंग अस्पताल में मनाया गया नेशनल डॉक्टर्स डे, अंगदान के लिए लोगों को किया जागरूक

राजधानी में नेशनल डॉक्टर्स डे के अवसर को सफदरजंग अस्पताल में बडे़ उत्साह के साथ मनाया गया. इस दौरान डॉक्टरों ने अंगदान के महत्व बताने के साथ लोगों को इसके लिए प्रेरित भी किया.

Doctors Day celebrated at Safdarjung Hospital
Doctors Day celebrated at Safdarjung Hospital
author img

By

Published : Jul 1, 2023, 10:33 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में शनिवार को नेशनल डॉक्टर्स डे मनाया गया. इसके साथ ही अंगदान माह की शुरुआत भी की गई. इस मौके पर अस्पताल ने अंगदान के बारे में जागरूकता बढ़ाने और डॉक्टरों के अमूल्य योगदान का सम्मान करने के लिए अस्पताल परिसर में एक वॉकथॉन का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर सफदरजंग अस्पताल की तरफ से चिकित्सा पेशेवरों के प्रति आभार व्यक्त किया और उनके अटूट समर्पण की सराहना की गई. वॉकथॉन में अधिकारियों, संकाय सदस्यों, नर्सों, चिकित्सा कर्मचारियों और छात्रों की भागीदारी रही, जिन्होंने उत्साहपूर्वक इस उद्देश्य का समर्थन किया. वहीं लोगों को अंगदान के महत्व के बारे में जागरूक करने और इसके बारे में आम गलतफहमियों को दूर करने के साथ डॉ. अतुल गोयल ने लोगों को अंगदान करने की शपथ भी दिलाई.

उनके अलावा डॉ. वंदना तलवार ने नेशनल डॉक्टर्स डे 2023 की थीम 'सेलिब्रेटिंग रेजिलिएंस एंड हीलिंग हैंड्स' के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि नेशनल डॉक्टर्स डे, डॉ. बिधान चंद्र रॉय की याद में मनाया जाता है जो एक भारतीय चिकित्सक होने के साथ शिक्षाविद् और राजनेता भी थे. डॉ.रॉय ने 1948 से 1962 में अपनी मृत्यु तक पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया था.

यह भी पढ़ें-Doctor's Day: डॉक्टर्स डे पर चिकित्सकों ने की हिंसा रोकने की अपील

वॉकथॉन में शामिल होने वाले सभी लोगों का एमएस डॉ. वंदना चक्रवर्ती ने धन्यवाद किया और अंगदान करने के लिए लोगों प्रोत्साहित किया. वहीं राष्ट्रीय अंग एवं ऊतक प्रत्यारोपण संगठन (एनओटीटीओ) के निदेशक डॉ. अनिल कुमार ने भी अंगदान के महत्व पर जोर दिया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक (डीजीएचएस) डॉ. अतुल गोयल उपस्थित रहे. उनके अलावा सफदरजंग अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वंदना तलवार सहिता अन्य डॉक्टरों एवं चिकित्सा पेशेवरों ने भी उपस्थिति दर्ज कराई.

यह भी पढ़ें-नेशनल डॉक्टर्स डे: डॉक्टर शाहिस्ता खान ने कहा, डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया जाता

नई दिल्ली: दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में शनिवार को नेशनल डॉक्टर्स डे मनाया गया. इसके साथ ही अंगदान माह की शुरुआत भी की गई. इस मौके पर अस्पताल ने अंगदान के बारे में जागरूकता बढ़ाने और डॉक्टरों के अमूल्य योगदान का सम्मान करने के लिए अस्पताल परिसर में एक वॉकथॉन का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर सफदरजंग अस्पताल की तरफ से चिकित्सा पेशेवरों के प्रति आभार व्यक्त किया और उनके अटूट समर्पण की सराहना की गई. वॉकथॉन में अधिकारियों, संकाय सदस्यों, नर्सों, चिकित्सा कर्मचारियों और छात्रों की भागीदारी रही, जिन्होंने उत्साहपूर्वक इस उद्देश्य का समर्थन किया. वहीं लोगों को अंगदान के महत्व के बारे में जागरूक करने और इसके बारे में आम गलतफहमियों को दूर करने के साथ डॉ. अतुल गोयल ने लोगों को अंगदान करने की शपथ भी दिलाई.

उनके अलावा डॉ. वंदना तलवार ने नेशनल डॉक्टर्स डे 2023 की थीम 'सेलिब्रेटिंग रेजिलिएंस एंड हीलिंग हैंड्स' के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि नेशनल डॉक्टर्स डे, डॉ. बिधान चंद्र रॉय की याद में मनाया जाता है जो एक भारतीय चिकित्सक होने के साथ शिक्षाविद् और राजनेता भी थे. डॉ.रॉय ने 1948 से 1962 में अपनी मृत्यु तक पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया था.

यह भी पढ़ें-Doctor's Day: डॉक्टर्स डे पर चिकित्सकों ने की हिंसा रोकने की अपील

वॉकथॉन में शामिल होने वाले सभी लोगों का एमएस डॉ. वंदना चक्रवर्ती ने धन्यवाद किया और अंगदान करने के लिए लोगों प्रोत्साहित किया. वहीं राष्ट्रीय अंग एवं ऊतक प्रत्यारोपण संगठन (एनओटीटीओ) के निदेशक डॉ. अनिल कुमार ने भी अंगदान के महत्व पर जोर दिया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक (डीजीएचएस) डॉ. अतुल गोयल उपस्थित रहे. उनके अलावा सफदरजंग अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वंदना तलवार सहिता अन्य डॉक्टरों एवं चिकित्सा पेशेवरों ने भी उपस्थिति दर्ज कराई.

यह भी पढ़ें-नेशनल डॉक्टर्स डे: डॉक्टर शाहिस्ता खान ने कहा, डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया जाता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.