ETV Bharat / state

Noida Police: राष्ट्रीय पक्षी मोर की संदिग्ध अवस्था में मौत, जांच में जुटी पुलिस - राष्ट्रीय पक्षी मोर

नोएडा के सेक्टर 29 स्थित ब्रह्मपुत्र मार्केट में शनिवार को एक राष्ट्रीय पक्षी मोर मृत अवस्था में मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस और वन विभाग की टीम सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.

राष्ट्रीय पक्षी मोर की संदिग्ध अवस्था में मौत
राष्ट्रीय पक्षी मोर की संदिग्ध अवस्था में मौत
author img

By

Published : Aug 5, 2023, 8:25 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर-20 क्षेत्र में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक राष्ट्रीय पक्षी मोर के मरने की सूचना पुलिस को मिली. मौके पर पुलिस के साथ वन विभाग के अधिकारी भी पहुंचे. जिसके बाद राष्ट्रीय पक्षी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. राष्ट्रीय पक्षी सेक्टर 29 में कहां से आया? कैसे उसकी मौत हुई? पुलिस और वन विभाग की पूरे मामले की जांच कर रही है.

दरअसल, थाना सेक्टर 20 पुलिस को आज सूचना मिली कि सेक्टर-29 स्थित ब्रह्मपुत्र मार्केट में राष्ट्रीय पक्षी मोर मृत अवस्था में पड़ा है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने वन विभाग को इस घटना की सूचना दी. साथ ही पुलिस ने मोर के शव को कब्जे में लेकर पशु चिकित्सक के यहां पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने बताया कि पुलिस मार्केट में लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से मामले की जांच कर रही है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि शिकारियों ने मोर का शिकार किया है.

पुलिस और वन विभाग का बयान: राष्ट्रीय पक्षी मोर की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के संबंध में नोएडा के थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक धर्म प्रकाश शुक्ला ने बताया कि प्रथम दृष्टया मोर की मृत्यु करंट लगने से प्रतीत हो रही है. वहीं मामले की जांच अन्य तरीके से भी की जा रही है, जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे, उसके आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी. वहीं वन विभाग के डीएफओ प्रमोद कुमार का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही राष्ट्रीय पक्षी की मृत्यु का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा, उसी के आधार पर आगे की जांच और कार्रवाई की जाएगी.

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर-20 क्षेत्र में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक राष्ट्रीय पक्षी मोर के मरने की सूचना पुलिस को मिली. मौके पर पुलिस के साथ वन विभाग के अधिकारी भी पहुंचे. जिसके बाद राष्ट्रीय पक्षी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. राष्ट्रीय पक्षी सेक्टर 29 में कहां से आया? कैसे उसकी मौत हुई? पुलिस और वन विभाग की पूरे मामले की जांच कर रही है.

दरअसल, थाना सेक्टर 20 पुलिस को आज सूचना मिली कि सेक्टर-29 स्थित ब्रह्मपुत्र मार्केट में राष्ट्रीय पक्षी मोर मृत अवस्था में पड़ा है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने वन विभाग को इस घटना की सूचना दी. साथ ही पुलिस ने मोर के शव को कब्जे में लेकर पशु चिकित्सक के यहां पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने बताया कि पुलिस मार्केट में लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से मामले की जांच कर रही है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि शिकारियों ने मोर का शिकार किया है.

पुलिस और वन विभाग का बयान: राष्ट्रीय पक्षी मोर की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के संबंध में नोएडा के थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक धर्म प्रकाश शुक्ला ने बताया कि प्रथम दृष्टया मोर की मृत्यु करंट लगने से प्रतीत हो रही है. वहीं मामले की जांच अन्य तरीके से भी की जा रही है, जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे, उसके आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी. वहीं वन विभाग के डीएफओ प्रमोद कुमार का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही राष्ट्रीय पक्षी की मृत्यु का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा, उसी के आधार पर आगे की जांच और कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: नोएडा: बढ़ते साइबर अपराध पर कैसे लगाएं लगाम, ज्वाइंट सीपी ने पुलिसकर्मियों को किया जागरूक

ये भी पढ़ें: Delhi Police: होमवर्क पूरा नहीं करने से तनाव में रह रही बच्ची ने छोड़ा घर, पुलिस ने 4 घंटे में खोज निकाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.