नई दिल्लीः घूस लेते हुए पकड़े गए साउथ एमसीडी के भाजपा पार्षद की गिरफ्तारी पर पार्टी ने उनसे किनारा कर लिया है. शुक्रवार को पार्टी ने पार्षद की प्राथमिक सदस्यता को रद्द कर दिया. हालांकि भाजपा नेताओं का यह भी मानना है कि इस पूरे प्रकरण के पीछे कोई साजिश भी हो सकती है.
साउथ एमसीडी में नेता सदन नरेंद्र चावला ने कहा कि उन्हें पूरी घटना के विषय में जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि नेता सदन होने के नाते, वह हर पार्षद को व्यक्तिगत तौर पर भी जानते हैं और भाजपा के सभी पार्षद ईमानदार भी हैं. मामले में किसी साजिश की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है.
![narendra chawla said on bjp councilor who arrest by cbi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-ndl-01-narendrachawlooncouncillorsarrest-7201255_04122020195909_0412f_03074_1061.jpg)
उधर आम आदमी पार्टी ने गिरफ्तारी के पूरे प्रकरण को बिल्डिंग डिपार्टमेंट माफिया का पर्दाफाश होना बताया है. उन्होंने कहा कि बिल्डिंग का लेंटर डालने के बदले रिश्वत लेते हुए भाजपा के एक पार्षद जब पकड़े गए हैं, तब असल में भाजपा का चेहरा सामने आया है. आम आदमी पार्टी की ओर से यह भी आरोप लगाया गया कि सीबीआई ने गलती से भाजपा पार्षद को पकड़ लिया और इसीलिए बात छुपाई भी गई.