ETV Bharat / state

नज़फगढ़ सूर्या विहार के हर चौराहे को दिया गया शहीदों का नाम - martyrs

सूर्या विहार कॉलोनी में मंगल पांडे, सुखदेव, शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, रानी लक्ष्मीबाई अनेकों क्रांतिकारियों के नाम हर चौराहे पर देखने को मिल जाएंगे.

Name of the martyrs given to every intersection of Najafgarh Surya Vihar
नजफगढ़ सूर्या विहार
author img

By

Published : Jan 27, 2020, 11:20 AM IST

Updated : Jan 27, 2020, 1:30 PM IST

नई दिल्ली: नजफगढ़ सूर्या विहार कॉलोनी की हर गली-चौराहे पर शहीदों का नामों लिखा हुआ है. यहां की RWA ने एक ऐसी पहल की है कि हर गली चौराहे को शहीदों के नाम दिया गया है.

नजफगढ़ सूर्या विहार

सूर्या विहार कॉलोनी के RWA के सदस्य भी युवा हैं और उनकी युवा सोच के कारण ऐसा मुमकिन हो पाया है. कॉलोनी के प्रधान विवेक का कहना है कि आने वाली पीढ़ी इन नामों के जरिए हमारी शहीदों की कुर्बानियों को याद रखेगी. इन शहीदों के बारे में उनको पता होगा, इससे कॉलोनी के बच्चों में भी देशभक्ति की भावना जागृत रहेगी.

Name of the martyrs given to every intersection of Najafgarh Surya Vihar
चौराहा

सूर्या विहार कॉलोनी में मंगल पांडे, सुखदेव, शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, रानी लक्ष्मीबाई अनेकों क्रांतिकारियों के नाम हर चौराहे पर देखने को मिल जाएंगे.

नई दिल्ली: नजफगढ़ सूर्या विहार कॉलोनी की हर गली-चौराहे पर शहीदों का नामों लिखा हुआ है. यहां की RWA ने एक ऐसी पहल की है कि हर गली चौराहे को शहीदों के नाम दिया गया है.

नजफगढ़ सूर्या विहार

सूर्या विहार कॉलोनी के RWA के सदस्य भी युवा हैं और उनकी युवा सोच के कारण ऐसा मुमकिन हो पाया है. कॉलोनी के प्रधान विवेक का कहना है कि आने वाली पीढ़ी इन नामों के जरिए हमारी शहीदों की कुर्बानियों को याद रखेगी. इन शहीदों के बारे में उनको पता होगा, इससे कॉलोनी के बच्चों में भी देशभक्ति की भावना जागृत रहेगी.

Name of the martyrs given to every intersection of Najafgarh Surya Vihar
चौराहा

सूर्या विहार कॉलोनी में मंगल पांडे, सुखदेव, शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, रानी लक्ष्मीबाई अनेकों क्रांतिकारियों के नाम हर चौराहे पर देखने को मिल जाएंगे.

Intro:सूर्या विहार यंहा हर दिल मे शहीद बस्ते है

नजफगढ़ सूर्य विहार कॉलोनी यहां पर हर गली चौराहे पर शहीदों का नाम देखने को मिलता है यहां की RWA ने एक ऐसी पहल की है की हर गली चौराहे को यहां पर शहीदों के नाम से जाना जाता है

Body:युवाओं की सोच और देश भक्ति का जज्बा

सूर्या विहार कॉलोनी के RWA के सदस्य भी युवा हैं और उनकी युवा सोच के कारण ऐसा मुमकिन हो पाया है कॉलोनी के प्रधान विवेक का कहना है कि आने वाली पीढ़ी इन नामों के जरिए हमारी शहीदों की कुर्बानियों को याद रखेगी इन शहीदों के बारे में उनको पता होगा इससे कॉलोनी के बच्चों में भी देशभक्ति की भावना जागृत रहेगी

Conclusion:

सूर्य विहार कॉलोनी में मंगल पांडे, सुखदेव, शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, रानी लक्ष्मीबाई अनेकों क्रांतिकारियों के नाम हर चौराहे पर देखने को मिल जाएंगे एक युवा सोच ही ऐसा काम कर सकती हैं आने वाली पीढ़ी इन शहीदों के नाम याद रखें इस कारण यहां RWA के युवाओं की अच्छी सोच और देश भक्ति देखने को मिलती है
Last Updated : Jan 27, 2020, 1:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.