नई दिल्ली: नैना एक्टिविटी एजुकेशन सोसाइटी की तरफ से करीब 200 महिलाओं को एक नया रोजगार देने के लिए सफल प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में नैना एक्टिविटी एजुकेशन सोसाइटी के डायरेक्टर डॉ. शिव कुमार कोहली ने बताया कि दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर जीबी रोड की महिलाओं को आजीविका कमाने के लिए एक नया मौका दिए जाने के लिए पहल की गई. जिसके अंतर्गत हमने करीब 2000 दीपक दिवाली के लिए जीबी रोड की महिलाओं से तैयार करवाएं.
दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर महिलाओं को सिखाया हुनर
डॉ. शिव कुमार कोहली ने कहा इसके लिए पहले जीबी रोड की महिलाओं से संपर्क किया गया. इसके लिए सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट में जीबी रोड पर चौकी इंचार्ज किरण सेठी ने बड़ा योगदान दिया. उन्होंने ही महिलाओं को समझाया, क्योंकि महिलाएं पहले यह काम करने में हिचकिचाहट थी, डर रही थीं, उन्हें लग रहा था कि उन्हें सम्मान नहीं मिलेगा, उनका काम सराहा जाएगा या नहीं.
धीरे-धीरे महिलाओं को समझाया गया और फिर उन्हें दीपक सजाने का काम सिखाया गया. इसके लिए महिलाओं को बताया गया कि कैसे दीयों को रंग करना है. कई महिलाओं को रंग करने के लिए ब्रश पकड़ना तक नहीं आता था. लेकिन धीरे-धीरे उन्हें सिखाया गया.
आजीविका कमाने का एक दूसरा मौका
डॉ. कोहली ने बताया कि इसके साथ ही महिलाओं को अलग-अलग एक्टिविटी सिखाई गई, जिससे कि वह अपने इस काम को छोड़कर यदि अपनी आजीविका कमाने के लिए किसी दूसरे रास्ते पर चलना चाहती हैं तो उनके हाथ में एक हुनर हो.