नई दिल्ली: 15 अगस्त को देशभर में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया. इसी क्रम में दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने अपने आवास पर मुस्लिम समुदाय की महिलाओं से राखी बंधवाई.
गौरतलब है कि बीते दिनों ही संसद सत्र में तीन तलाक का बिल पास हुआ है. वहीं मुस्लिम महिलाओं के प्रति बीजेपी के नेताओं का सॉफ्ट कॉर्नर दिखता रहा है.
'तीन तलाक से खुश हैं मुस्लिम महिलाएं'
तीन तलाक खत्म होने की खुशी में मुस्लिम महिलाओं ने श्याम जाजू की कलाई पर राखी बांधकर भाईचारा व्यक्त किया. वहीं श्याम जाजू ने तमाम मुस्लिम बहनों को मिठाइयां बांटी और साड़ियां भेंट की.
'मुस्लिम बहने आजादी का सुकून ले रही हैं'
BJP राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने कहा कि भारत त्योहारों का देश है और यहां सभी धर्मों के लोग हर त्योहार मिल-जुलकर मनाते हैं. इस बार मुस्लिम बहनें भारी संख्या में आई हैं. वह आजादी का सुकून ले रही है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो उनके लिए काम किया है. उसी को लेकर तमाम मुस्लिम महिलाएं यहां पर आ रही हैं और प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त कर रही हैं.