ETV Bharat / state

बदमाश अतुआ को पुलिस ने मारी गोली, गिरफ्तार - पार्षद के भाई की हत्या के बाद फरार आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली के छतरपुर इलाके में पुलिस की स्पेशल सेल ने मुठभेड़ के बाद एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है. वह निगम पार्षद के भाई की हत्या का आरोपी है.

murder accused arrested after brief encounter
मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 1:10 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुठभेड़ के बाद छतरपुर पहाड़ी इलाके से एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान अता-उर-रहमान उर्फ अतुआ के रूप में की गई है. मुठभेड़ के दौरान उसके पैर में गोली लगी है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके पास से एक पिस्तौल और पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. जून 2018 में हुई निगम पार्षद के भाई की हत्या में वह आरोपी है.

मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्तार

जून, 2018 में की थी निगम पार्षद के भाई की हत्या

डीसीपी प्रमोद कुशवाहा के अनुसार, फरार चल रहे बदमाशों को लेकर स्पेशल सेल की टीम काम कर रही थी. हाल ही में उन्हें सूचना मिली कि संगम विहार इलाके में हुई हत्या एवं हत्या के प्रयास और करोल बाग में दर्ज जबरन उगाही की वारदात में अतुआ फरार चल रहा है. जून 2018 में उसने निगम पार्षद के भाई की हत्या कर दी थी. उसके खिलाफ 10 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसलिए पुलिस टीम उसके बारे में जानकारी जुटाने लगी.


मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया आरोपी
10 जनवरी की रात इंस्पेक्टर शिव कुमार को सूचना मिली कि अतुआ बाइक पर सवार होकर छतरपुर पहाड़ी 60 फीटा रोड पर आएगा. इस जानकारी पर एसीपी अत्तर सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर शिव कुमार और कर्मबीर सिंह की टीम ने जाल बिछाया. वहां आते ही पुलिस टीम ने उसे सरेंडर करने के लिए कहा लेकिन उसने पुलिस टीम पर गोली चला दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की तरफ से भी गोली चलाई गई. इस दौरान एक गोली उसके पैर में लगी.



दोनों तरफ से पांच राउंड फायरिंग
डीसीपी प्रमोद कुशवाहा के अनुसार मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से पांच बार फायरिंग हुई. अतुआ ने जहां पुलिस टीम पर तीन गोली चलाई तो वहीं पुलिस की तरफ से जवाबी कार्रवाई में दो गोली चलीं. घायल अतुआ को तुरंत पुलिस टीम द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें- नोएडा: सेक्टर 20 में चेकिंग के दौरान 2 आरोपी गिरफ्तार, चोरी की स्कूटी और फोन बरामद

पार्षद के भाई की हत्या कर हुआ था फरार
पुलिस के अनुसार अतुआ ने जून 2018 में भाजपा के निगम पार्षद सुभाष भड़ाना के भाई कृष्ण भड़ाना की हत्या कर दी थी. इस मामले में वह फरार चल रहा था. इसके अलावा करोल बाग में दिनदहाड़े हुए शूटआउट में भी वह शामिल था. 28 नवंबर 2019 को उसने जुगल नामक प्रॉपर्टी डीलर पर जबरन उगाही के लिए गोली चलाई थी. इसे लेकर करोल बाग थाने में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी.

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुठभेड़ के बाद छतरपुर पहाड़ी इलाके से एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान अता-उर-रहमान उर्फ अतुआ के रूप में की गई है. मुठभेड़ के दौरान उसके पैर में गोली लगी है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके पास से एक पिस्तौल और पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. जून 2018 में हुई निगम पार्षद के भाई की हत्या में वह आरोपी है.

मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्तार

जून, 2018 में की थी निगम पार्षद के भाई की हत्या

डीसीपी प्रमोद कुशवाहा के अनुसार, फरार चल रहे बदमाशों को लेकर स्पेशल सेल की टीम काम कर रही थी. हाल ही में उन्हें सूचना मिली कि संगम विहार इलाके में हुई हत्या एवं हत्या के प्रयास और करोल बाग में दर्ज जबरन उगाही की वारदात में अतुआ फरार चल रहा है. जून 2018 में उसने निगम पार्षद के भाई की हत्या कर दी थी. उसके खिलाफ 10 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसलिए पुलिस टीम उसके बारे में जानकारी जुटाने लगी.


मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया आरोपी
10 जनवरी की रात इंस्पेक्टर शिव कुमार को सूचना मिली कि अतुआ बाइक पर सवार होकर छतरपुर पहाड़ी 60 फीटा रोड पर आएगा. इस जानकारी पर एसीपी अत्तर सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर शिव कुमार और कर्मबीर सिंह की टीम ने जाल बिछाया. वहां आते ही पुलिस टीम ने उसे सरेंडर करने के लिए कहा लेकिन उसने पुलिस टीम पर गोली चला दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की तरफ से भी गोली चलाई गई. इस दौरान एक गोली उसके पैर में लगी.



दोनों तरफ से पांच राउंड फायरिंग
डीसीपी प्रमोद कुशवाहा के अनुसार मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से पांच बार फायरिंग हुई. अतुआ ने जहां पुलिस टीम पर तीन गोली चलाई तो वहीं पुलिस की तरफ से जवाबी कार्रवाई में दो गोली चलीं. घायल अतुआ को तुरंत पुलिस टीम द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें- नोएडा: सेक्टर 20 में चेकिंग के दौरान 2 आरोपी गिरफ्तार, चोरी की स्कूटी और फोन बरामद

पार्षद के भाई की हत्या कर हुआ था फरार
पुलिस के अनुसार अतुआ ने जून 2018 में भाजपा के निगम पार्षद सुभाष भड़ाना के भाई कृष्ण भड़ाना की हत्या कर दी थी. इस मामले में वह फरार चल रहा था. इसके अलावा करोल बाग में दिनदहाड़े हुए शूटआउट में भी वह शामिल था. 28 नवंबर 2019 को उसने जुगल नामक प्रॉपर्टी डीलर पर जबरन उगाही के लिए गोली चलाई थी. इसे लेकर करोल बाग थाने में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.