ETV Bharat / state

दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों ने उपराज्यपाल निवास पर किया प्रदर्शन - उपराज्यपाल निवास पर प्रदर्शन

अपनी लंबित मांगो को लेकर दिल्ली नगर निगम समस्त यूनियन्स कौर कमेटी के तत्वाधान में दिल्ली नगर निगम के तीनों निगमों के हजारों कर्मचारियों ने उपराज्यपाल निवास पर प्रदर्शन किया.

उपराज्यपाल निवास पर प्रदर्शन
author img

By

Published : Nov 21, 2019, 5:00 PM IST

नई दिल्ली: प्रदर्शन के दौरान यूनियन नेता और कौर कमेटी सदस्य संजय गहलोत ने बताया कि 22 अक्टूबर से लगातार कर्मचारियो की मांगों को लेकर सिविक सेंटर गेट नम्बर 5 पर अनिश्चितकालीन धरना जारी है. जिसका आज 30वां दिन है.

तीस दिन होने के बाद भी कोई ठोस परिणाम नहीं निकलने से कर्मचारियो में भयंकर रोष का माहौल है. जिस वजह से अपनी समस्याओं को लेकर महामहिम उपराज्यपाल निवास पर प्रदर्शन करने को मजबूर हैं.

उपराज्यपाल निवास पर प्रदर्शन

जल्द होगा समस्याओं का निदान
प्रदर्शनकारियों के संख्याबल को देखते हुए उपराज्यपाल निवास से प्रदर्शन कर रहे यूनियन नेताओ को बैठक के लिए बुलाया गया. जिसके उपरांत कौर कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल जिसमें चरण सिंह कंडेरा, राजेंदर भजनी, राधेश्याम टांक, संजय गहलोत, नंदकिशोर ढिलोर, राजकुमार धिंगान, सत्यवान पंवार, चेतनदास चांवरिया, प्रेम सागर, टोनी सूद, मोहन पहलवान, बबली खरे, रणधीर गागट समेत उपराज्यपाल निवास में सचिव चंचल यादव से मिले.

बैठक के दौरान बारी-बारी से सचिव को अवगत कराया गया. मांगो को सुनकर सचिव चंचल यादव ने यूनियन नेताओ को भरोसा दिलाया कि जल्दी ही उपराज्यपाल के समक्ष समस्याओं को रखा जाएगा और जल्द ही बैठक करके समस्याओं का निदान किया जाएगा.

यूनियन नेता नाखुश
इन सब बातों से यूनियन नेता और बाहर इन्तेजार कर रहे सभी कर्मचारी नाखुश थे. उन्होंने संकल्प लिया कि 26 नवम्बर को दिल्ली के 6 फ्लैग रोड, सिविल लाइन्स स्थित मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाएगा. उन्होंने एलान किया कि फिर भी मांगे न माने जाने की स्थिति में व्यापक कदम उठाते हुए सम्पूर्ण दिल्ली में काम बंद हड़ताल की जाएगी.

नई दिल्ली: प्रदर्शन के दौरान यूनियन नेता और कौर कमेटी सदस्य संजय गहलोत ने बताया कि 22 अक्टूबर से लगातार कर्मचारियो की मांगों को लेकर सिविक सेंटर गेट नम्बर 5 पर अनिश्चितकालीन धरना जारी है. जिसका आज 30वां दिन है.

तीस दिन होने के बाद भी कोई ठोस परिणाम नहीं निकलने से कर्मचारियो में भयंकर रोष का माहौल है. जिस वजह से अपनी समस्याओं को लेकर महामहिम उपराज्यपाल निवास पर प्रदर्शन करने को मजबूर हैं.

उपराज्यपाल निवास पर प्रदर्शन

जल्द होगा समस्याओं का निदान
प्रदर्शनकारियों के संख्याबल को देखते हुए उपराज्यपाल निवास से प्रदर्शन कर रहे यूनियन नेताओ को बैठक के लिए बुलाया गया. जिसके उपरांत कौर कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल जिसमें चरण सिंह कंडेरा, राजेंदर भजनी, राधेश्याम टांक, संजय गहलोत, नंदकिशोर ढिलोर, राजकुमार धिंगान, सत्यवान पंवार, चेतनदास चांवरिया, प्रेम सागर, टोनी सूद, मोहन पहलवान, बबली खरे, रणधीर गागट समेत उपराज्यपाल निवास में सचिव चंचल यादव से मिले.

बैठक के दौरान बारी-बारी से सचिव को अवगत कराया गया. मांगो को सुनकर सचिव चंचल यादव ने यूनियन नेताओ को भरोसा दिलाया कि जल्दी ही उपराज्यपाल के समक्ष समस्याओं को रखा जाएगा और जल्द ही बैठक करके समस्याओं का निदान किया जाएगा.

यूनियन नेता नाखुश
इन सब बातों से यूनियन नेता और बाहर इन्तेजार कर रहे सभी कर्मचारी नाखुश थे. उन्होंने संकल्प लिया कि 26 नवम्बर को दिल्ली के 6 फ्लैग रोड, सिविल लाइन्स स्थित मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाएगा. उन्होंने एलान किया कि फिर भी मांगे न माने जाने की स्थिति में व्यापक कदम उठाते हुए सम्पूर्ण दिल्ली में काम बंद हड़ताल की जाएगी.

Intro:पुर्वी दिल्लीः
अपनी लंबित मांगो को लेकर दिल्ली नगर निगम समस्त यूनियन्स कौर कमेटी के तत्वाधान में दिल्ली नगर निगम के तीनों निगमों के हज़ारों कर्मचारियों ने उपराज्यपाल निवास पर जोरदार प्रदर्शन किया।

Body:प्रदर्शन के दौरान यूनियन नेता और कौर कमेटी सदस्य संजय गहलोत ने बताया कि 22 अक्टूबर से लगातार कर्मचारियो की मांगों को लेकर सिविक सेंटर गेट नम्बर 5 पर अनिश्चितकालीन धरना जारी है , जिसका आज 30 वां दिन है लेकिन कोई ठोस परिणाम नही निकलने से कर्मचारियो में भयंकर रोष व्याप्त है जिसके चलते अपनी समस्याओं को लेकर महामहिम उपराज्यपाल निवास पर प्रदर्शन करने पर आमादा हुए है।

प्रदर्शनकारियों के संख्याबल को देखते दोपहर को उपराज्यपाल निवास से प्रदर्शन कर रहे यूनियन नेताओ को बैठक के लिए बुलावा आया , जिसके उपरांत कौर कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल जिसमे चरण सिंह कंडेरा, राजेंदर भजनी , राधेश्याम टांक, संजय गहलोत, नंदकिशोर ढिलोर, राजकुमार धिंगान, सत्यवान पंवार ,चेतनदास चांवरिया, प्रेम सागर,टोनी सूद, मोहन पहलवान, बबली खरे, रणधीर गागट समेत उपराज्यपाल निवास में सचिव चंचल यादव से मिले, बैठक के दौरान बारी बारी से सचिव को अवगत कराया गया , मांगो को सुनकर सचिव चंचल यादव ने यूनियन नेताओ को भरोसा दिलाया कि जल्दी ही उपराज्यपाल के समक्ष समस्याओं को रखा जाएगा और जल्दी ही बैठक करके समस्याओं का निदान किया जाएगा।
Conclusion:इन सब बातों से यूनियन नेता और बाहर इन्तेजार कर रहे सभी कर्मचारी नाखुश थे, उन्होंने संकल्प लिया कि आगामी 26 नवम्बर को दिल्ली के 6 फ्लैग रोड, सिविल लाइन्स स्थित मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाएगा । उन्होंने एलान किया कि फिर भी मांगे न माने जाने की स्थिति में व्यापक कदम उठाते हुए सम्पूर्ण दिल्ली में काम बंद हड़ताल की जाएगी।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.