ETV Bharat / state

Ward Scan: कचरे और गंदे पानी के जलभराव से परेशान लोग, बोले नहीं देंगे वोट

दिल्ली नगर निगम के चुनाव की घोषणा हो चुकी है. 250 वार्ड पर चुनाव होने हैं. पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हैं. इसी को लेकर ईटीवी भारत कर रहा है हर वार्ड का 'वार्ड स्कैन'. बताएंगे कि वार्डों की समस्या क्या है और लोगों की सरकार से अपेक्षा क्या है. तो इस कड़ी में आज वार्ड स्कैन में जानेंगे मुकुंदपुर पार्ट 2 का हाल.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 20, 2022, 8:58 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में नगर निगम चुनाव की सरगर्मियां अपने चरम पर हैं. ऐसे में जिन इलाकों में पिछले कई सालों से समस्याएं बनी हुई हैं, वहां की जनता अब जनप्रतिनिधियों से हिसाब लेने को तैयार है. जनता का कहना है कि अगर प्रत्याशी यहां वोट मांगने आए तो उनसे पिछले सालों के काम का हिसाब लिया जाएगा. कुछ लोगों का तो गुस्सा इस कदर था कि लोगों ने कहा वोट की बजाए चप्पल से पिटाई होगी. नगर निगम में भाजपा और दिल्ली सरकार में आम आदमी पार्टी दोनों के कामों से मुकुंदपुर पार्ट 2 की जनता नाखुश दिखी.

आपको भी देखकर हैरानी हो रही होगी कि मुकुंदपुर पार्ट 2 में इतनी गंदगी और गंदे पानी के जलभराव के बीच लोग कैसे रह रहे हैं. लेकिन यह इनकी मजबूरी है क्योंकि इनके पास दूसरा कोई रास्ता नहीं है. पिछले कई सालों से इसी तरीके से मुकुंदपुर पार्ट 2 में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. लोगों का कहना है कि समय पर यहां साफ सफाई नहीं होती है, जो कि नगर निगम की जिम्मेदारी है. इस बात को लेकर लोगों में निगम के प्रति काफी नाराजगी है.

मुकुंदपुर वार्ड 8 समस्या चुनाव

यहां पर नाली और सड़कों के निर्माण कार्य को भी पूरी नहीं किया गया है, जो कि दिल्ली सरकार का काम है. पिछले कई महीनों से सड़कों को तोड़कर ऐसे ही छोड़ दिया गया है, जिसकी वजह से लोगों का निकलना तक मुश्किल हो रहा है. यहां टूटी हुई नाली से पानी सड़कों पर आ गया है, जिससे खतरनाक बीमारी तक फैलने का डर बना हुआ है. बड़ी संख्या में यहां मच्छर भी हैं, लेकिन ना अधिकारी और ना कोई जनप्रतिनिधि कभी दवाई का छिड़काव यहां करने आते हैं. नेताओं को तो बस चुनाव के दौरान वोट मांगने की चिंता रहती है. अब चुनावी मौसम में सब प्रत्याशी वोट मांगने के लिए यहां लोगों के पास पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें: सत्येंद्र जैन का मसाज कराते वीडियो वायरल होने पर कोर्ट ने ED को भेजा नोटिस

मुकुंदपुर पार्ट 2 के बाबा मोहन राम कॉलोनी के लोगों का कहना है कि अगर कोई भी प्रत्याशी वोट मांगने के लिए आया तो उनसे काम का हिसाब लिया जाएगा. इस चुनाव वह किसी को भी वोट नहीं देंगे, क्योंकि काम किसी ने नहीं किया. दिल्ली सरकार के विधायक या आम आदमी पार्टी के जो भी प्रतिनिधि वोट मांगने आएंगे, उन्हें मार कर भगाया जाएगा. मुकुंदपुर पार्ट 2 में गंदगी का अंबार इस कदर है कि लोगों के रिश्तेदारों ने यहां आना बंद कर दिया है. यही वजह है कि अब जनता चुनावी दौर में जनप्रतिनिधि और चुनावी प्रत्याशियों से काम का हिसाब लेने को तैयार है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: दिल्ली में नगर निगम चुनाव की सरगर्मियां अपने चरम पर हैं. ऐसे में जिन इलाकों में पिछले कई सालों से समस्याएं बनी हुई हैं, वहां की जनता अब जनप्रतिनिधियों से हिसाब लेने को तैयार है. जनता का कहना है कि अगर प्रत्याशी यहां वोट मांगने आए तो उनसे पिछले सालों के काम का हिसाब लिया जाएगा. कुछ लोगों का तो गुस्सा इस कदर था कि लोगों ने कहा वोट की बजाए चप्पल से पिटाई होगी. नगर निगम में भाजपा और दिल्ली सरकार में आम आदमी पार्टी दोनों के कामों से मुकुंदपुर पार्ट 2 की जनता नाखुश दिखी.

आपको भी देखकर हैरानी हो रही होगी कि मुकुंदपुर पार्ट 2 में इतनी गंदगी और गंदे पानी के जलभराव के बीच लोग कैसे रह रहे हैं. लेकिन यह इनकी मजबूरी है क्योंकि इनके पास दूसरा कोई रास्ता नहीं है. पिछले कई सालों से इसी तरीके से मुकुंदपुर पार्ट 2 में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. लोगों का कहना है कि समय पर यहां साफ सफाई नहीं होती है, जो कि नगर निगम की जिम्मेदारी है. इस बात को लेकर लोगों में निगम के प्रति काफी नाराजगी है.

मुकुंदपुर वार्ड 8 समस्या चुनाव

यहां पर नाली और सड़कों के निर्माण कार्य को भी पूरी नहीं किया गया है, जो कि दिल्ली सरकार का काम है. पिछले कई महीनों से सड़कों को तोड़कर ऐसे ही छोड़ दिया गया है, जिसकी वजह से लोगों का निकलना तक मुश्किल हो रहा है. यहां टूटी हुई नाली से पानी सड़कों पर आ गया है, जिससे खतरनाक बीमारी तक फैलने का डर बना हुआ है. बड़ी संख्या में यहां मच्छर भी हैं, लेकिन ना अधिकारी और ना कोई जनप्रतिनिधि कभी दवाई का छिड़काव यहां करने आते हैं. नेताओं को तो बस चुनाव के दौरान वोट मांगने की चिंता रहती है. अब चुनावी मौसम में सब प्रत्याशी वोट मांगने के लिए यहां लोगों के पास पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें: सत्येंद्र जैन का मसाज कराते वीडियो वायरल होने पर कोर्ट ने ED को भेजा नोटिस

मुकुंदपुर पार्ट 2 के बाबा मोहन राम कॉलोनी के लोगों का कहना है कि अगर कोई भी प्रत्याशी वोट मांगने के लिए आया तो उनसे काम का हिसाब लिया जाएगा. इस चुनाव वह किसी को भी वोट नहीं देंगे, क्योंकि काम किसी ने नहीं किया. दिल्ली सरकार के विधायक या आम आदमी पार्टी के जो भी प्रतिनिधि वोट मांगने आएंगे, उन्हें मार कर भगाया जाएगा. मुकुंदपुर पार्ट 2 में गंदगी का अंबार इस कदर है कि लोगों के रिश्तेदारों ने यहां आना बंद कर दिया है. यही वजह है कि अब जनता चुनावी दौर में जनप्रतिनिधि और चुनावी प्रत्याशियों से काम का हिसाब लेने को तैयार है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.