ETV Bharat / state

27 नवंबर को होगी मुख्यमंत्री विज्ञान प्रतिभा परीक्षा, छात्र जल्दी कराएं रजिस्ट्रेशन - Exam for class 9 of Delhi government school

दिल्ली शिक्षा निदेशालय की ओर से 27 नवंबर को मुख्यमंत्री विज्ञान प्रतिभा परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इस परीक्षा में दिल्ली के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले नवीं कक्षा के छात्र हिस्सा लेगें. परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों की एक मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी, जिन्हें पांच हजार रुपये की स्कॉलरशिप दी जाएगी.

Mukhyamantri Vigyan Pratibha Examination
Mukhyamantri Vigyan Pratibha Examination
author img

By

Published : Oct 15, 2022, 1:21 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 9वीं कक्षा के छात्रों के लिए खुशखबरी है. वे मुख्यमंत्री विज्ञान प्रतिभा परीक्षा में अच्छी रैंक लाककर 5 हजार की स्कॉलरशिप जीत सकते हैं. यह परीक्षा 27 नवंबर को आयोजित की जाएगी. इस संबंध में दिल्ली सरकार की शिक्षा निदेशालय ने एक सर्कुलर जारी कर दिया है. निदेशालय ने अपने परिपत्र (circular) में कहा है कि 9वीं के छात्रों में उनकी प्रतिभा की पहचान कर और उसे आगे लाने के मकसद से "मुख्यमंत्री विज्ञान प्रतिभा परीक्षा" का आयोजन किया जा रहा है.

इस परीक्षा में सफल 1000 छात्रों की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. मेरिट लिस्ट में आने वाले छात्रों को 5000 रुपये की स्कॉलरशिप दी जाएगी. शिक्षा निदेशालय की एडिशनल डायरेक्टर जरीन ताज ने बताया कि सरकारी, सहायता प्राप्त, एनडीएमसी, केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र इस परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए योग्य हैं. साथ ही सत्र 2021-2022 में 8वीं कक्षा में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र भी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. हालांकि SC/ST और PH वर्ग से संबंधित छात्रों के लिए अंकों में 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: दसवीं की कंपार्टमेंट परीक्षा में पास छात्रों को ग्यारहवीं कक्षा में दाखिले का मौका

यह है लिखित परीक्षा का पैटर्न: मुख्यमंत्री विज्ञान प्रतिभा परीक्षा के लिए दो पेपर आयोजित किए जाएंगे. दोनों पेपर में 100 प्रश्न होंगे जिनके अंक भी 100 हैं. पहला पेपर मानसिक योग्यता परीक्षा (Mental Aptitude Test), दूसरी शैक्षिक योग्यता परीक्षा (Educational Aptitude Test) का होगा. इस परीक्षा में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, फिजिकल हैंडीकैप कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए योग्यता अंक प्रत्येक पेपर में 32 प्रतिशत है और सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस (EWS) कैटेगरी के लिए प्रत्येक पेपर में 40 प्रतिशत अंक जरूरी है. जिन छात्रों के दोनों पेपर में इतने फीसद अंक होंगे उनका स्कॉलरशिप के लिए चयन किया जाएगा. वहीं चयनित छात्रों को योग्यता के अनुसार और कोटा के अनुसार छात्रवृत्ति दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: मैथ्स में कमजोर 10वीं के छात्र न घबराएं, होगी इस तरह स्पेशल क्लास

आवेदन ऐसे करें: जो छात्र इस परीक्षा में हिस्सा लेना चाहते हैं वह अपने स्कूल प्रमुख से आवेदन करने के संबंध में मदद के सकते हैं. स्कूल प्रमुख छात्रों के विवरण को शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट www.edudel.nic.in पर अपने स्कूल लॉगिन आईडी और पासवर्ड के साथ पंजीकृत कर सकते हैं. छात्र 30 अक्टूबर तक पंजीकरण करा सकते हैं. इसके बाद शिक्षा विभाग की साइंस ब्रांच की ओर से 11 नवंबर को उम्मीदवारों के रोल नंबर और परीक्षा केंद्र आवंटित करेगा. वहीं स्कूल प्रमुख 25 नवंबर से पहले एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट लेंगे और इसकी कॉपी छात्रों को देंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 9वीं कक्षा के छात्रों के लिए खुशखबरी है. वे मुख्यमंत्री विज्ञान प्रतिभा परीक्षा में अच्छी रैंक लाककर 5 हजार की स्कॉलरशिप जीत सकते हैं. यह परीक्षा 27 नवंबर को आयोजित की जाएगी. इस संबंध में दिल्ली सरकार की शिक्षा निदेशालय ने एक सर्कुलर जारी कर दिया है. निदेशालय ने अपने परिपत्र (circular) में कहा है कि 9वीं के छात्रों में उनकी प्रतिभा की पहचान कर और उसे आगे लाने के मकसद से "मुख्यमंत्री विज्ञान प्रतिभा परीक्षा" का आयोजन किया जा रहा है.

इस परीक्षा में सफल 1000 छात्रों की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. मेरिट लिस्ट में आने वाले छात्रों को 5000 रुपये की स्कॉलरशिप दी जाएगी. शिक्षा निदेशालय की एडिशनल डायरेक्टर जरीन ताज ने बताया कि सरकारी, सहायता प्राप्त, एनडीएमसी, केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र इस परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए योग्य हैं. साथ ही सत्र 2021-2022 में 8वीं कक्षा में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र भी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. हालांकि SC/ST और PH वर्ग से संबंधित छात्रों के लिए अंकों में 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: दसवीं की कंपार्टमेंट परीक्षा में पास छात्रों को ग्यारहवीं कक्षा में दाखिले का मौका

यह है लिखित परीक्षा का पैटर्न: मुख्यमंत्री विज्ञान प्रतिभा परीक्षा के लिए दो पेपर आयोजित किए जाएंगे. दोनों पेपर में 100 प्रश्न होंगे जिनके अंक भी 100 हैं. पहला पेपर मानसिक योग्यता परीक्षा (Mental Aptitude Test), दूसरी शैक्षिक योग्यता परीक्षा (Educational Aptitude Test) का होगा. इस परीक्षा में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, फिजिकल हैंडीकैप कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए योग्यता अंक प्रत्येक पेपर में 32 प्रतिशत है और सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस (EWS) कैटेगरी के लिए प्रत्येक पेपर में 40 प्रतिशत अंक जरूरी है. जिन छात्रों के दोनों पेपर में इतने फीसद अंक होंगे उनका स्कॉलरशिप के लिए चयन किया जाएगा. वहीं चयनित छात्रों को योग्यता के अनुसार और कोटा के अनुसार छात्रवृत्ति दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: मैथ्स में कमजोर 10वीं के छात्र न घबराएं, होगी इस तरह स्पेशल क्लास

आवेदन ऐसे करें: जो छात्र इस परीक्षा में हिस्सा लेना चाहते हैं वह अपने स्कूल प्रमुख से आवेदन करने के संबंध में मदद के सकते हैं. स्कूल प्रमुख छात्रों के विवरण को शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट www.edudel.nic.in पर अपने स्कूल लॉगिन आईडी और पासवर्ड के साथ पंजीकृत कर सकते हैं. छात्र 30 अक्टूबर तक पंजीकरण करा सकते हैं. इसके बाद शिक्षा विभाग की साइंस ब्रांच की ओर से 11 नवंबर को उम्मीदवारों के रोल नंबर और परीक्षा केंद्र आवंटित करेगा. वहीं स्कूल प्रमुख 25 नवंबर से पहले एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट लेंगे और इसकी कॉपी छात्रों को देंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.