ETV Bharat / state

गंगा जमुनी तहजीब के साथ मनाएं नवरात्र और रमजान: मुफ्ती आबिद कासमी - मुफ्ती आबिद कासमी नवरात्र अपील

मुफ्ती आबिद कासमी ने नवरात्र और रमजान के मद्देनजर दोनों धर्मों के लोगों से इन त्योहारों को आपसी भाईचारे और प्यार के साथ मनाने की अपील की है.

mufti abid kasami
मुफ्ती आबिद कासमी
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 3:44 PM IST

नई दिल्लीः 13 अप्रैल से हिंदू धर्म के चैत्र नवरात्रों की शुरुआत हो गई है. तो वहीं दूसरी ओर मुस्लिम समुदाय का खास माने जाने वाला रमजान उल मुबारक का महीना भी 14 अप्रैल से शुरू हो गया है. ऐसे में इस बार नवरात्र और रमजान साथ-साथ चल रहे हैं. तो वहीं दूसरी ओर जिले में कोरोना का प्रकोप भी लगातार बढ़ता जा रहा है.

मुफ्ती आबिद कासमी की अपील

'प्यार से मनाएं दोनों त्योहार'

इसी बीच मुरादनगर के मुफ्ती आबिद कासमी ने इन दोनों त्योहारों को आपसी भाईचारे और कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए मनाने की अपील की है. मुफ्ती आबिद कासमी का कहना है कि वह सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील करना चाहते हैं कि रमजान के महीने को बड़े ही एहतराम और इबादतों के साथ गुजारने की कोशिश करें.

कोरोना गाइडलाइंस का करें पालन

इसके साथ ही हिंदू समुदाय के नवरात्र चल रहे हैं. ऐसे में हमारे देश की जो गंगा जमुनी तहजीबें और जो आपसी भाईचारा है. उसका एतराम करते हुए एक दूसरे के धर्मों का सम्मान करें. इसके साथ ही मुफ्ती का कहना है कि कोरोना महामारी को लेकर सरकार द्वारा जो भी गाइडलाइन दो गई है. उनका पालन करना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः-रमजान का महीना मुस्लिम समुदाय के लिए खुदा का इनामः मुफ्ती आबिद कासमी

नई दिल्लीः 13 अप्रैल से हिंदू धर्म के चैत्र नवरात्रों की शुरुआत हो गई है. तो वहीं दूसरी ओर मुस्लिम समुदाय का खास माने जाने वाला रमजान उल मुबारक का महीना भी 14 अप्रैल से शुरू हो गया है. ऐसे में इस बार नवरात्र और रमजान साथ-साथ चल रहे हैं. तो वहीं दूसरी ओर जिले में कोरोना का प्रकोप भी लगातार बढ़ता जा रहा है.

मुफ्ती आबिद कासमी की अपील

'प्यार से मनाएं दोनों त्योहार'

इसी बीच मुरादनगर के मुफ्ती आबिद कासमी ने इन दोनों त्योहारों को आपसी भाईचारे और कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए मनाने की अपील की है. मुफ्ती आबिद कासमी का कहना है कि वह सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील करना चाहते हैं कि रमजान के महीने को बड़े ही एहतराम और इबादतों के साथ गुजारने की कोशिश करें.

कोरोना गाइडलाइंस का करें पालन

इसके साथ ही हिंदू समुदाय के नवरात्र चल रहे हैं. ऐसे में हमारे देश की जो गंगा जमुनी तहजीबें और जो आपसी भाईचारा है. उसका एतराम करते हुए एक दूसरे के धर्मों का सम्मान करें. इसके साथ ही मुफ्ती का कहना है कि कोरोना महामारी को लेकर सरकार द्वारा जो भी गाइडलाइन दो गई है. उनका पालन करना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः-रमजान का महीना मुस्लिम समुदाय के लिए खुदा का इनामः मुफ्ती आबिद कासमी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.