नई दिल्लीः 13 अप्रैल से हिंदू धर्म के चैत्र नवरात्रों की शुरुआत हो गई है. तो वहीं दूसरी ओर मुस्लिम समुदाय का खास माने जाने वाला रमजान उल मुबारक का महीना भी 14 अप्रैल से शुरू हो गया है. ऐसे में इस बार नवरात्र और रमजान साथ-साथ चल रहे हैं. तो वहीं दूसरी ओर जिले में कोरोना का प्रकोप भी लगातार बढ़ता जा रहा है.
'प्यार से मनाएं दोनों त्योहार'
इसी बीच मुरादनगर के मुफ्ती आबिद कासमी ने इन दोनों त्योहारों को आपसी भाईचारे और कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए मनाने की अपील की है. मुफ्ती आबिद कासमी का कहना है कि वह सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील करना चाहते हैं कि रमजान के महीने को बड़े ही एहतराम और इबादतों के साथ गुजारने की कोशिश करें.
कोरोना गाइडलाइंस का करें पालन
इसके साथ ही हिंदू समुदाय के नवरात्र चल रहे हैं. ऐसे में हमारे देश की जो गंगा जमुनी तहजीबें और जो आपसी भाईचारा है. उसका एतराम करते हुए एक दूसरे के धर्मों का सम्मान करें. इसके साथ ही मुफ्ती का कहना है कि कोरोना महामारी को लेकर सरकार द्वारा जो भी गाइडलाइन दो गई है. उनका पालन करना चाहिए.
यह भी पढ़ेंः-रमजान का महीना मुस्लिम समुदाय के लिए खुदा का इनामः मुफ्ती आबिद कासमी