ETV Bharat / state

विधायकों की खरीद-फरोख्त पर भड़के गोयल, बोले- केजरीवाल जी राजनीति का स्तर मत गिराओ

ईटीवी भारत से बातचीत में विजय गोयल ने फिर दोहराया कि केजरीवाल जनता को साढ़े 4 साल का हिसाब देने से बच रहे हैं, इसलिए मुद्दे को भटकाने के लिए बीजेपी पर आरोप लगा रहे हैं.

author img

By

Published : May 3, 2019, 10:21 PM IST

Updated : May 3, 2019, 11:11 PM IST

विधायकों की खरीद-फरोख्त पर भड़के गोयल, बोले- केजरीवाल जी राजनीति का स्तर मत गिराओ

नई दिल्ली: राजधानी की सातों लोकसभा सीटों के लिए 12 मई को मतदान होना है, लेकिन मतदान से पहले इस वक्त दिल्ली की राजनीति में AAP के विधायकों की खरीद-फरोख्त पर सियासत उबाल मार रही है, उस पर बीजेपी में शामिल हुए विधायक अनिल बाजपेयी ने नई बहस को जन्म दे दिया है. केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने सीएम केजरीवाल के तमाम आरोपों पर कहा है कि केजरीवाल अपने ही विधायकों को बिकाऊ कह रहे हैं.

विधायकों की खरीद-फरोख्त पर भड़के गोयल, बोले- केजरीवाल जी राजनीति का स्तर मत गिराओ

'हिसाब देने से बच रहे हैं केजरीवाल'

ईटीवी भारत से बातचीत में विजय गोयल ने फिर दोहराया कि केजरीवाल जनता को साढ़े 4 साल का हिसाब देने से बच रहे हैं, इसलिए मुद्दे को भटकाने के लिए बीजेपी पर आरोप लगा रहे हैं.

उन्होंने ये भी कहा कि केजरीवाल अपने ही विधायकों को बिकाऊ बताकर घटिया हरकत कर रहे हैं. बीजेपी सांसद विजय गोयल ने ये भी कहा कि चुनावों के बाद आम आदमी पार्टी को अपने विधायकों का असंतोष देखने को मिल सकता है. इसलिए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया इसकी भूमिका तैयार कर रहे हैं. केजरीवाल की तानाशाही से सात नहीं दर्जनों विधायक त्रस्त हैं.

mp vijay goel attacks on kejriwal for offering money to mla
सीएम केजरीवाल ने का विजय गोयल पर किया गया tweet

AAP विधायकों की खरीद फरोख्त का मसला सिर्फ जुबानी बयानों तक सीमित नहीं है, विजय गोयल ने जिस वक्त कहा कि AAP के 14 विधायक हमारे संपर्क में है, उसी वक्त सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया और पूछा कि 'बात कहां फंसी है, आप कितना दे रहे हो? वो कितना मांग रहे हैं? ' जिस पर विजय गोयल ने कड़ी आपत्ति भी जताई थी.

mp vijay goel attacks on kejriwal for offering money to mla
केजरीवाल के आरोपों पर विजय गोयल का पलटवार

वार-पलटवार

इतना ही नहीं एक अन्य ट्वीट में केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा था और कहा था कि मोदी जी आप हर विपक्षी पार्टी के राज्य में एमएलए खरीदकर सरकारें गिराओगे क्या? आप की जनतंत्र की यही परिभाषा है. और इतने एमएलए खरीदने के लिए इतना पैसा कहां से लाते हो? आप लोग पहले भी कई बार हमारे एमएलए खरीदने की कोशिश कर चुके हो. आप वालों को खरीदना आसान नहीं है.

mp vijay goel attacks on kejriwal for offering money to mla
केजरीवाल का पीएम मोदी पर ट्विटर वार

अरविंद केजरीवाल की इस टिप्पणी पर विजय गोयल भी चुप नहीं बैठे और उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि 'केजरीवाल जी लेने देने की बात मत करो. एक बार फिर माफी मांगनी पड़ जाएगी. दिल्ली में विकास नहीं कर पाए तो झूठे आरोप लगा रहे हो. अपने ही विधायकों को बिकाऊ बता रहे हो. उद्देश्य से भटकने और आपकी पार्टी में अपमानित होने के कारण ये विधायक हमसे संपर्क करते हैं.

mp vijay goel attacks on kejriwal for offering money to mla
विजय गोयल ने केजरीवाल पर साधा निशाना

सांसद विजय गोयल ने सीएम केजरीवाल से पूछा कि बीजेपी के गुग्गन सिंह को उत्तर पश्चिम से उम्मीदवार बनाने के लिए आप ने उन्हें बीजेपी से खरीदा था क्या? विधानसभा में स्पीकर राम निवास, विधायक फतेह सिंह भावना गौड़ और नरेश बालियान को क्या खरीद कर आपने अपनी पार्टी से लाए थे. ? राजनीति का स्तर मत गिराओ.

नई दिल्ली: राजधानी की सातों लोकसभा सीटों के लिए 12 मई को मतदान होना है, लेकिन मतदान से पहले इस वक्त दिल्ली की राजनीति में AAP के विधायकों की खरीद-फरोख्त पर सियासत उबाल मार रही है, उस पर बीजेपी में शामिल हुए विधायक अनिल बाजपेयी ने नई बहस को जन्म दे दिया है. केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने सीएम केजरीवाल के तमाम आरोपों पर कहा है कि केजरीवाल अपने ही विधायकों को बिकाऊ कह रहे हैं.

विधायकों की खरीद-फरोख्त पर भड़के गोयल, बोले- केजरीवाल जी राजनीति का स्तर मत गिराओ

'हिसाब देने से बच रहे हैं केजरीवाल'

ईटीवी भारत से बातचीत में विजय गोयल ने फिर दोहराया कि केजरीवाल जनता को साढ़े 4 साल का हिसाब देने से बच रहे हैं, इसलिए मुद्दे को भटकाने के लिए बीजेपी पर आरोप लगा रहे हैं.

उन्होंने ये भी कहा कि केजरीवाल अपने ही विधायकों को बिकाऊ बताकर घटिया हरकत कर रहे हैं. बीजेपी सांसद विजय गोयल ने ये भी कहा कि चुनावों के बाद आम आदमी पार्टी को अपने विधायकों का असंतोष देखने को मिल सकता है. इसलिए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया इसकी भूमिका तैयार कर रहे हैं. केजरीवाल की तानाशाही से सात नहीं दर्जनों विधायक त्रस्त हैं.

mp vijay goel attacks on kejriwal for offering money to mla
सीएम केजरीवाल ने का विजय गोयल पर किया गया tweet

AAP विधायकों की खरीद फरोख्त का मसला सिर्फ जुबानी बयानों तक सीमित नहीं है, विजय गोयल ने जिस वक्त कहा कि AAP के 14 विधायक हमारे संपर्क में है, उसी वक्त सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया और पूछा कि 'बात कहां फंसी है, आप कितना दे रहे हो? वो कितना मांग रहे हैं? ' जिस पर विजय गोयल ने कड़ी आपत्ति भी जताई थी.

mp vijay goel attacks on kejriwal for offering money to mla
केजरीवाल के आरोपों पर विजय गोयल का पलटवार

वार-पलटवार

इतना ही नहीं एक अन्य ट्वीट में केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा था और कहा था कि मोदी जी आप हर विपक्षी पार्टी के राज्य में एमएलए खरीदकर सरकारें गिराओगे क्या? आप की जनतंत्र की यही परिभाषा है. और इतने एमएलए खरीदने के लिए इतना पैसा कहां से लाते हो? आप लोग पहले भी कई बार हमारे एमएलए खरीदने की कोशिश कर चुके हो. आप वालों को खरीदना आसान नहीं है.

mp vijay goel attacks on kejriwal for offering money to mla
केजरीवाल का पीएम मोदी पर ट्विटर वार

अरविंद केजरीवाल की इस टिप्पणी पर विजय गोयल भी चुप नहीं बैठे और उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि 'केजरीवाल जी लेने देने की बात मत करो. एक बार फिर माफी मांगनी पड़ जाएगी. दिल्ली में विकास नहीं कर पाए तो झूठे आरोप लगा रहे हो. अपने ही विधायकों को बिकाऊ बता रहे हो. उद्देश्य से भटकने और आपकी पार्टी में अपमानित होने के कारण ये विधायक हमसे संपर्क करते हैं.

mp vijay goel attacks on kejriwal for offering money to mla
विजय गोयल ने केजरीवाल पर साधा निशाना

सांसद विजय गोयल ने सीएम केजरीवाल से पूछा कि बीजेपी के गुग्गन सिंह को उत्तर पश्चिम से उम्मीदवार बनाने के लिए आप ने उन्हें बीजेपी से खरीदा था क्या? विधानसभा में स्पीकर राम निवास, विधायक फतेह सिंह भावना गौड़ और नरेश बालियान को क्या खरीद कर आपने अपनी पार्टी से लाए थे. ? राजनीति का स्तर मत गिराओ.

Intro:स्पेशल स्टोरी-

नई दिल्ली. दिल्ली की सात लोकसभा सीटों के लिए 12 मई को मतदान होना है. तकरीबन 200 के करीब प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन नहीं होने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. मौजूदा भाजपा के सातों प्रत्याशियों को आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों के ही प्रत्याशियों से अच्छी चुनौती मिल रही है.

लेकिन चुनाव प्रचार के दौरान आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी चल रहा है. इन सब के बीच पिछले दो दिनों में जिस तरह दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व आप नेता मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर पार्टी के 7 विधायकों को 10 10 करोड़ में खरीद ने के ऑफर दिए जाने का आरोप लगाया और शुक्रवार को आप का दामन छोड़ भाजपा से जुड़े अनिल वाजपेयी की घटना ने दिल्ली की सियासत में अलग तरह की हलचल तेज कर दी है.


Body:शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तो वहीं बृहस्पतिवार को भाजपा सांसद विजय गोयल ने जो बयान दिए उससे लोकसभा चुनाव के बाद दिल्ली की राजनीति में उथल-पुथल होने के आसार दिखाई दे रहे हैं.

लोकसभा चुनाव के लिए चल रहे प्रचार-प्रसार के बीच बुधवार को अचानक उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर आरोप लगाया कि भाजपा आप पार्टी के 7 विधायकों को 10-10 करोड़ का ऑफर देकर उन्हें तोड़ने की कोशिश कर रही है. इस आरोप के बाद भाजपा के विधायक विजेंद्र गुप्ता ने त्वरित टिप्पणी करते हुए यह साफ कर दिया कि आरोप निराधार हैं.


वहीं ईटीवी भारत से बातचीत में भाजपा सांसद विजय गोयल ने कहा कि चुनाव बाद आम आदमी पार्टी को अपने विधायकों का असंतोष देखने को मिल सकता है. इसलिए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया इसकी भूमिका तैयार कर रहे हैं. केजरीवाल की तानाशाही से सात नहीं दर्जनों विधायक त्रस्त हैं.

विजय गोयल ने अरविंद केजरीवाल की ओर इशारा करते हुए कहा कि वह गलत कह रहे हैं कि सात विधायक आम आदमी पार्टी के 14 विधायक भाजपा में बिना किसी मोलभाव के आने को तैयार हैं. वह विधायक उनके संपर्क में भी हैं समय आने पर वह सब साफ करेंगे. भाजपा सांसद विजय गोयल के इस बयान और शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल भी कूद पड़े. केजरीवाल ने विजय गोयल को इशारा करते हुए कहा कि बात कहां फंसी है? आप कितना दे रहे हो और वह कितना मांग रहे हैं?.

इतना ही नहीं एक अन्य ट्वीट में केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी लेते हुए कहा कि मोदी जी आप हर विपक्षी पार्टी के राज्य में एमएलए खरीदकर सरकारें गिराओगे क्या? आप की जनतंत्र की यही परिभाषा है. और इतने एमएलए खरीदने के लिए इतना पैसा कहां से लाते हो? आप लोग पहले भी कई बार हमारे एमएलए खरीदने की कोशिश कर चुके हो. आप वालों को खरीदना आसान नहीं है.

अरविंद केजरीवाल की इस टिप्पणी पर विजय गोयल ने भी चुप नहीं बैठे और उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि केजरीवाल जी लेने देने की बात मत करो. एक बार फिर माफी मांगनी पड़ जाएगी. दिल्ली में विकास नहीं कर पाए तो झूठे आरोप लगा रहे हो. अपने ही विधायकों को बिकाऊ बता रहे हो. उद्देश्य से भटकने और आपकी पार्टी में अपमानित होने के कारण यह विधायक हमसे संपर्क करते हैं. केजरीवाल जी भाजपा के गूगन सिंह को उत्तर पश्चिम से उम्मीदवार बनाने के लिए आप ने भाजपा से खरीदा था क्या? विधान सभा में स्पीकर राम निवास गोय, विधायक फतेह सिंह भावना गौड़ और नरेश बालियान को क्या खरीद कर आपने अपनी पार्टी से लगाया था? राजनीति का स्तर मत गिराओ.


Conclusion:चुनाव भले ही लोकसभा का हो मगर दिल्ली के विधायकों को लेकर जिस तरह आम आदमी पार्टी और भाजपा के नेताओं के बीच बयानवजी हो रही है इससे सियासी गलियारे में यह चर्चा जोरों पर है कि दिल्ली में 6 महीने बाद जब दिल्ली विधानसभा चुनाव की गतिविधियां तेज हो जाएंगी, उससे पहले आम आदमी पार्टी के विधायकों की टूट हो सकती है और इसका फायदा भाजपा को मिल सकता है.

समाप्त, आशुतोष झा
Last Updated : May 3, 2019, 11:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.