ETV Bharat / state

राज्यसभा सांसद संजय सिंह 12 विधायकों के साथ हाथरस के लिए रवाना

हाथरस मामले को लेकर शुरू से मुखर रही आम आदमी पार्टी के नेता भी लगातार हाथरस के दौरे कर रहे हैं. सोमवार को पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम हाथरस जा रहे हैं.

MP Sanjay Singh going Hathras
सांसद संजय सिंह हाथरस के लिए रवाना
author img

By

Published : Oct 5, 2020, 11:56 AM IST

नई दिल्ली: हाथरस गैंगरेप की घटना को लेकर तमाम विपक्षी दल लगातार मुखर हैं और उत्तर प्रदेश सरकार पर हमलावर हैं. दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी भी लगातार इस मुद्दे को लेकर यूपी सरकार को निशाने पर ले रही है. आम आदमी पार्टी के दो विधायक पहले ही हाथरस का दौरा कर चुके हैं. वहीं अब पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और दिल्ली सरकार में मंत्री राजेंद्र पाल गौतम आम आदमी पार्टी के 12 विधायकों के साथ हाथरस जा रहे हैं.

सांसद संजय सिंह हाथरस के लिए रवाना



'पंजाब के 5 विधायक भी जा रहे'

ये सभी नेता सोमवार दोपहर 12 बजे के लगभग हाथरस पहुंचेंगे. इनमें पंजाब के नेता विपक्ष सहित पंजाब के पांच विधायक हैं. वहीं दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम के साथ, राखी बिड़लान, रोहित मेहरौलिया, कुलदीप कुमार, पवन शर्मा और अजय दत्त समेत कुल सात विधायक हाथरस जा रहे हैं. आपको बता दें कि इनमें से रोहित मेहरौलिया और कुलदीप कुमार पहले ही हाथरस का दौरा कर चुके हैं.



'मुद्दे को लेकर मुखर रहे हैं विधायक'

इन विधायकों में शामिल अजय दत्त भी लगातार इस मुद्दे को लेकर मुखर रहे हैं. सफदरजंग अस्पताल में पीड़िता की मौत के बाद अजय दत्त अस्पताल पहुंचे थे, जहां उनका आरोप है कि पुलिस ने उनके साथ बदतमीजी की. वहीं दिल्ली सरकार में समाज कल्याण और महिला व बाल विकास मंत्री राजेंद्र पाल गौतम हाथरस पीड़िता के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान भी परिवार के संपर्क में थे. उन्होंने इस घटना की सीबीआई जांच और परिवार को दो करोड़ का मुआवजा दिए जाने की मांग की थी.

'लगातार हमलावर हैं संजय सिंह'

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह पहले से ही योगी सरकार पर लगातार हमलावर रुख अख्तियार किए हुए हैं. संजय सिंह ने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आरोप लगाया था कि वे अपने ठाकुर समाज को प्रश्रय दे रहे हैं. आपको बता दें कि इस घटना में आरोपियों का संबंध भी ठाकुर समाज से हैं और आम आदमी पार्टी इस सवाल को भी लगातार उठा रही है. देखने वाली बात होगी कि हाथरस पहुंचने पर ये नेता क्या कुछ बोलते हैं.

नई दिल्ली: हाथरस गैंगरेप की घटना को लेकर तमाम विपक्षी दल लगातार मुखर हैं और उत्तर प्रदेश सरकार पर हमलावर हैं. दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी भी लगातार इस मुद्दे को लेकर यूपी सरकार को निशाने पर ले रही है. आम आदमी पार्टी के दो विधायक पहले ही हाथरस का दौरा कर चुके हैं. वहीं अब पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और दिल्ली सरकार में मंत्री राजेंद्र पाल गौतम आम आदमी पार्टी के 12 विधायकों के साथ हाथरस जा रहे हैं.

सांसद संजय सिंह हाथरस के लिए रवाना



'पंजाब के 5 विधायक भी जा रहे'

ये सभी नेता सोमवार दोपहर 12 बजे के लगभग हाथरस पहुंचेंगे. इनमें पंजाब के नेता विपक्ष सहित पंजाब के पांच विधायक हैं. वहीं दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम के साथ, राखी बिड़लान, रोहित मेहरौलिया, कुलदीप कुमार, पवन शर्मा और अजय दत्त समेत कुल सात विधायक हाथरस जा रहे हैं. आपको बता दें कि इनमें से रोहित मेहरौलिया और कुलदीप कुमार पहले ही हाथरस का दौरा कर चुके हैं.



'मुद्दे को लेकर मुखर रहे हैं विधायक'

इन विधायकों में शामिल अजय दत्त भी लगातार इस मुद्दे को लेकर मुखर रहे हैं. सफदरजंग अस्पताल में पीड़िता की मौत के बाद अजय दत्त अस्पताल पहुंचे थे, जहां उनका आरोप है कि पुलिस ने उनके साथ बदतमीजी की. वहीं दिल्ली सरकार में समाज कल्याण और महिला व बाल विकास मंत्री राजेंद्र पाल गौतम हाथरस पीड़िता के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान भी परिवार के संपर्क में थे. उन्होंने इस घटना की सीबीआई जांच और परिवार को दो करोड़ का मुआवजा दिए जाने की मांग की थी.

'लगातार हमलावर हैं संजय सिंह'

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह पहले से ही योगी सरकार पर लगातार हमलावर रुख अख्तियार किए हुए हैं. संजय सिंह ने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आरोप लगाया था कि वे अपने ठाकुर समाज को प्रश्रय दे रहे हैं. आपको बता दें कि इस घटना में आरोपियों का संबंध भी ठाकुर समाज से हैं और आम आदमी पार्टी इस सवाल को भी लगातार उठा रही है. देखने वाली बात होगी कि हाथरस पहुंचने पर ये नेता क्या कुछ बोलते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.