नई दिल्ली: देशभर में सीएए और एनआरसी के विरोध में प्रदर्शनों का दौर चल रहा है लेकिन अब इस के समर्थन में भी लोग खड़े होने लगे हैं. पीएम की ओर से इंडिया सपोर्ट सीएए ट्वीट किया गया और ट्विटर पर इंडिया सपोर्ट सीएए ट्रेंड कर रहा है बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता लगातार अब सीएए और एनआरसी को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं और लोगों को इसके फायदे के बारे में बता रहे हैं.
नई दिल्ली से सांसद मीनाक्षी लेखी भी अपने क्षेत्र में घूम रही हैं और लोगों को सीएए और एनआरसी के बारे में विस्तार से बता रही हैं. इस मामले पर ईटीवी की टीम ने नई दिल्ली से सांसद मीनाक्षी लेखी से खास बातचीत की.
'सीएए के विरोध में देश विरोधी ताकतें हैं'
नई दिल्ली की सांसद मीनाक्षी लेखी ने बताया कि इंडिया सपोर्ट सीएए के समर्थन में पूरे देश के लोग हैं. इंडिया डस नॉट सपोर्ट सीएए भारत के बाहर से चल रहा है. या वो लोग जो भारत देश में ही रहते है लेकिन भारत के खिलाफ है. उनकी ओर से चलाया जा रहा हैं. ये लोग भारत के बाहर की भारत विरोधी ताकतों का समर्थन ले रहे हैं. भारत का कोई भी व्यक्ति जो देश का हित चाहता है. वो सीएए के विरोध में नहीं है और बीजेपी भी इसके समर्थन में हैं.
'जनता सीएए और एनआरसी के समर्थन में है'
मीनाक्षी लेखी ने कहा हम लोग लगातार जनता के बीच जा रहे हैं और हमें जनता का समर्थन सीएए और एनआरसी के लिए मिल रहा है. जब हम लोगों से पूछते हैं कोई शक सुबह हो तो बताइए तो हर कोई साथ होता है. जब हम इसके बारे में लोगों को समझाते हैं तो सभी हमारे साथ हो जाते हैं और कहते हैं कि सीएए देश के खिलाफ नहीं है. जो देश में भ्रम की स्थिति बनाई जा रही है. असल में वो देश के खिलाफ है और देश से खिलाफत करने वाले लोगों की ओर से बनाया जा रहा है.
'दिल्ली सरकार उपद्रवियों को इनाम दे रही है'
सासंद मिनाक्षी लेखी ने कहा कि दिल्ली सरकार की ओर से हुड़दंग और उपद्रव करने वाले लोगों को इनाम दिया जा रहा है. जिन लोगों ने बसों में तोड़फोड़ की 70 लाख की बसें जलाई है. उनको इनाम दिया जा रहा है. ये सब देश के खिलाफ है. यहां व्यक्ति की आजादी को देश के खिलाफ बड़ा बना दिया गया हैं.
शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन पर उन्होंने ने कहा कि जिस प्रदर्शन से लोगों को दिक्कत हो रही है. तो लोगों का जवाब है. उसके साथ नहीं है और एक बात और भारत-पाकिस्तान नहीं है. सब लोग सुन ले भारत-पाकिस्तान नहीं है.
'70 वादों में एक भी वादा पूरा नहीं हुआ'
आप पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी 5 साल पहले दिल्ली में 70 वादे कर सत्ता में आई थी. लेकिन उसने एक भी वादा पूरा नहीं किया और जो 70 वादे थे. उनको उन्होंने अपने वेबसाइट से हटा दिया है.
आपको बता दें दिल्ली में सीएए और एनआरसी को लेकर अभी भी दिल्ली के शाहीन बाग और जामिया यूनिवर्सिटी के बाहर लगातार विरोध प्रदर्शन चल रहा है.