नई दिल्ली: राजधानी के ग्रेटर कैलाश इलाके में सांसद मीनाक्षी लेखी और निगम पार्षद के साथ समाजिक संस्थाओं ने सैकड़ों लोगों को राशन दवाइयां और चप्पल बांटे और लोगों के बीच नई दिल्ली के सांसद मीनाक्षी लेखी पहुंची. यहां पर उन्होंने निगम पार्षद के साथ मिलकर राशन वितरण किया गया. दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच बीजेपी नेता और कार्यकर्ता पूरी तरह से जनता की सेवा में लगे हुए हैं, यह तस्वीरें ग्रेटर कैलाश इलाके की है. जहां पर आज नई दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद मीनाक्षी लेखी पहुंची इसके साथ ही ग्रेटर कैलाश की निगम पार्षद शिखा राय की मदद के साथ जरूरतमंद लोगों को राशन दिया.
जमीनी स्तर काम कर रहे बीजेपी कार्यकर्ता
नई दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने बताया कि इसको ना काल में भारतीय जनता पार्टी का हर एक कार्यकर्ता दिल्ली की जनता के साथ है. जिस कार्यकर्ता से जैसी बात हो रही है उस तरह से भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर लोगों की मदद कर रहा है. कभी दवाइयां तो कभी खाना तो कभी ऑक्सीजन हर जरूरत की चीजों को पार्टी की तरफ से लोगों की मदद की जा रही है.
केंद्र सरकार कर रही लोगों की मदद
उन्होंने बताया कि कोरोना ने दिल्ली में विकराल रूप ले रखा है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार भी लोगों की मदद कर रही है. देश में कोरोना महामारी संकट ने लोगों के ऊपर खासा असर डाला है. लोग बेघर हो चुके हैं कई लोगों ने अपनों को खोया है. उसका भी लोगों को गम है इसके साथ ही उन्होंने बताया कि लगातार दिल्ली में बीजेपी के सांसद और पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली की जनता के साथ पूरी तरह से खड़े हुए हैं.
पिछले साल भी बांटा था राशन
निगम पार्षद शिखा राय ने बताया कि पिछले साल भी उन्होंने कई एनजीओ के साथ मिलकर गरीब व जरूरतमंद लोगों को राशन भी बांटा था, उन्होंने बताया कि कल भी उन्होंने अपने इलाके में समाधान एनजीओ के साथ मिलकर करीब 100 लोगों को राशन वितरित किया था. इसके साथ ही उन्होंने आज अपने इलाके में लोगों को दवाइयां चप्पल, राशन किट के साथ हर जरूरतमंद लोगों को अन्य सामान भी बांटा है.