नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी पर घोटाले का नया आरोप लगाया है. प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार और CM केजरीवाल पर स्कूलों में क्लास रूम बनाने के नाम पर घोटाले का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल का ज्ञान सिर्फ भ्रष्टाचार में ही लगा रहा है. विजिलेंस डिपार्टमेंट ने लोकायुक्त को सौंपी रिपोर्ट में साफ कहा है कि अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर 7180 क्लास रूम को 4126 कर दिया गया, लेकिन पैसों में किसी भी प्रकार की कोई कटौती नहीं की गई.
उन्होंने दावा किया कि 100 करोड़ के ऊपर के प्रोजेक्ट को कैबिनेट में लाया जाता है फिर वह उपराज्यपाल के पास भी भेजा जाता है लेकिन केजरीवाल के कहने पर पूरे प्रोजेक्ट को 16 छोटे-छोटे भागों में बांट दिया गया और यह पूरा प्रोजेक्ट 19 अक्टूबर 2015 को तत्कालीन पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येन्द्र जैन द्वारा ही अप्रूव कर दिया गया.
सांसद ने CVC की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा है कि सेमी स्ट्रक्चर कमरा बनवाने के लिए केजरीवाल सरकार ने 32 लाख रुपये खर्च कर डाले. जबकि, भाजपा जब नगर निगम में थी तो परमानेंट स्ट्रक्चर 9.5 लाख रुपए में प्रति कमरा बनवाया था. दिल्ली भाजपा मंत्री हरीश खुराना ने कहा कि अब वह दिन आ गया है कि जल्द अरविंद केजरीवाल भी सलाखों के पीछे होंगे. विजिलेंस डिपार्टमेंट ने जो लोकायुक्त को रिपोर्ट सौंपी है, उसमें मुख्य रूप से पांच लोग शामिल हैं. पहले स्वयं अरविंद केजरीवाल, जिनके निर्देश पर घोटाले को अंजाम दिया गया. दूसरा उस वक्त के तत्कालीन शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया, पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन और बब्बर एंड बब्बर एसोसिएट शामिल हैं.
भाजपा संसद ने इंडिया एलायंस द्वारा पत्रकारों को बैन करने को लेकर विपक्षी गठबंधन पर भी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि 14 पत्रकार बैन हो गए. इंडिया एलायन्स अब यूट्यूब पर रहेंगे. यूट्यूबर्स को जेल भेजने की बात करते हैं. कहीं ऐसा ना हो एक दिन मीडिया वाले आपको भी बैन न कर दें.