नई दिल्ली: मोती नगर पुलिस ने ऑटोलिफ्टर गिरोह के तीन बदमाशों को पकड़ा है. मोती नगर इलाके से 28 फरवरी को तीन लड़कों ने एक स्कूटी चुराई और जब वे उस स्कूटी से जा रहे थे तो शिकायतकर्ता ने अपनी स्कूटी पहचान ली और शोर मचाना शुरू कर दिया. साथ ही उसका पीछा भी करना शुरू कर दिया.
पढ़ें- MCD उपचुनाव: AAP का दबदबा बरकार, BJP साफ! कांग्रेस को संजीवनी
कुछ दूर जाने पर पीड़ित ने स्कूटी पर सबसे पीछे बैठे लड़के को पकड़ लिया और जिससे स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर गई. इसके बाद पीछे बैठा लड़का तो पकड़ा गया, लेकिन दो भाग गए. मोती नगर थाने के तेज तर्रार पुलिसवालों को आरोपियों की धड़पकड़ के लिए लगाया गया, जिसके बाद आरोपी पकड़े गए.
आरोपियों पर पहले से दर्ज कई मामले
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन पर ऑटोलिफ्टिंग की कई वारदातों को अंजाम दिया. पुलिस को इनके कब्जे से चोरी की एक स्कूटी और एक बाइक बरामद हुई है. इनकी गिरफ्तारी से ऑटोलिफ्टिंग के 9 मामले सुलझे हैं.