ETV Bharat / state

AAP से BJP में शामिल हुए दर्जनभर से ज्यादा क्षेत्रीय नेता, टिकटों की खरीद-फरोख्त को लेकर उठाए सवाल

आम आदमी पार्टी से एक दर्जन से ज्यादा नेताओं ने बुधवार को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर (Dozens of AAP leaders took membership of BJP) ली. बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल ने मालवीय नगर में छह नेताओं को और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने रोहिणी विधानसभा में बीजेपी की टीम के लोगों की घर वापसी करवाई.

16945334
16945334
author img

By

Published : Nov 16, 2022, 6:31 PM IST

नई दिल्लीः एमसीडी चुनाव को लेकर नेताओं का एक से दूसरे दलों में शामिल होने का सिलसिला चल रहा है. आम आदमी पार्टी से एक दर्जन से ज्यादा नेताओं ने आज बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर (Dozens of AAP leaders took membership of BJP) ली. पहले जहां बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल ने मालवीय नगर से आप के छह क्षेत्रीय नेताओं के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को बीजेपी में शामिल करवाया. वहींं उसके बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने 48 घंटे पहले बीजेपी से आप में गए रोहिणी विधानसभा में बीजेपी की टीम के लोगों की घर वापसी करवाई.

इस बीच आप विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी और उनके पीए के साथ साले ओम सिंह का नाम टिकटों की खरीद फरोख्त में आने के बाद एक नए विवाद ने जन्म ले लिया है. पूरे मामले पर एफआईआर होने के साथ तीन गिरफ्तारियां भी की गई है. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली बीजेपी के अंदर आम आदमी पार्टी से नेताओं के आने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल और केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने आम आदमी पार्टी के मालवीय नगर से छह क्षेत्रीय नेताओं को पार्टी में पटका और टोपी बनाकर सम्मिलित किया.

आप से दर्जनों नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ली

बीजेपी में आप के शामिल हुए नेताओं में पहला नाम राजेश सैनी का है, जिन्हें दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रधानमंत्री के प्रतिनिधि के रुप में नियुक्त किया है. दूसरा नाम देवेंद्र चौहान का है, जो मालवीय नगर विधानसभा से आप के संगठन मंत्री हैं. इनके साथ सुरभि सेजवाल, धर्मवीर शर्मा, ललित वुग, अनमोल सैनी और उनके 100 से ज्यादा समर्थकों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.

दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर न सिर्फ जमकर निशाना साधा बल्कि कई गंभीर आरोप भी लगाए. विजय गोयल ने स्पष्ट तौर पर कहा कि जिस तरह से टिकटों की खरीद-फरोख्त को लेकर मामला सामने आया है, इसमें आम आदमी पार्टी के दो विधायकों का नाम भी सामने आया है. इसके बाद आम आदमी पार्टी का सच सबके सामने आ गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरवाल पूरे मामले को लेकर ना सिर्फ जवाब दें बल्कि यह भी बताएं कि उनका क्या स्टैंड है. क्या वो अपने भ्रष्ट विधायकों के ऊपर कोई कार्रवाई इतने सबूत सामने आने के बाद भी करेंगे.

ये भी पढ़ेंः टिकट बेचने के आरोप में AAP MLA अखिलेश पति त्रिपाठी का साला और पीए गिरफ्तार

वहीं, बीजेपी के रोहिणी से विधायक विजेंद्र गुप्ता ने एक अन्य प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें आम आदमी पार्टी से 11 क्षेत्रीय नेताओं को बीजेपी में शामिल कराया गया. गौर करने वाली बात यह है कि इन 11 क्षेत्रीय नेताओं में से 10 लोग 48 घंटे पहले ही आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे. इन्हें दुर्गेश पाठक ने सम्मिलित करवाया था. यह सभी 11 लोग रोहिणी विधानसभा में विजेंद्र गुप्ता की टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि बीजेपी की टीम के हिस्सा यह लोग नाराज होकर आम आदमी पार्टी में चले गए थे और उन्हें भ्रमित किया गया था, लेकिन अब यह अपने घर वापस आ गए हैं.

नई दिल्लीः एमसीडी चुनाव को लेकर नेताओं का एक से दूसरे दलों में शामिल होने का सिलसिला चल रहा है. आम आदमी पार्टी से एक दर्जन से ज्यादा नेताओं ने आज बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर (Dozens of AAP leaders took membership of BJP) ली. पहले जहां बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल ने मालवीय नगर से आप के छह क्षेत्रीय नेताओं के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को बीजेपी में शामिल करवाया. वहींं उसके बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने 48 घंटे पहले बीजेपी से आप में गए रोहिणी विधानसभा में बीजेपी की टीम के लोगों की घर वापसी करवाई.

इस बीच आप विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी और उनके पीए के साथ साले ओम सिंह का नाम टिकटों की खरीद फरोख्त में आने के बाद एक नए विवाद ने जन्म ले लिया है. पूरे मामले पर एफआईआर होने के साथ तीन गिरफ्तारियां भी की गई है. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली बीजेपी के अंदर आम आदमी पार्टी से नेताओं के आने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल और केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने आम आदमी पार्टी के मालवीय नगर से छह क्षेत्रीय नेताओं को पार्टी में पटका और टोपी बनाकर सम्मिलित किया.

आप से दर्जनों नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ली

बीजेपी में आप के शामिल हुए नेताओं में पहला नाम राजेश सैनी का है, जिन्हें दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रधानमंत्री के प्रतिनिधि के रुप में नियुक्त किया है. दूसरा नाम देवेंद्र चौहान का है, जो मालवीय नगर विधानसभा से आप के संगठन मंत्री हैं. इनके साथ सुरभि सेजवाल, धर्मवीर शर्मा, ललित वुग, अनमोल सैनी और उनके 100 से ज्यादा समर्थकों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.

दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर न सिर्फ जमकर निशाना साधा बल्कि कई गंभीर आरोप भी लगाए. विजय गोयल ने स्पष्ट तौर पर कहा कि जिस तरह से टिकटों की खरीद-फरोख्त को लेकर मामला सामने आया है, इसमें आम आदमी पार्टी के दो विधायकों का नाम भी सामने आया है. इसके बाद आम आदमी पार्टी का सच सबके सामने आ गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरवाल पूरे मामले को लेकर ना सिर्फ जवाब दें बल्कि यह भी बताएं कि उनका क्या स्टैंड है. क्या वो अपने भ्रष्ट विधायकों के ऊपर कोई कार्रवाई इतने सबूत सामने आने के बाद भी करेंगे.

ये भी पढ़ेंः टिकट बेचने के आरोप में AAP MLA अखिलेश पति त्रिपाठी का साला और पीए गिरफ्तार

वहीं, बीजेपी के रोहिणी से विधायक विजेंद्र गुप्ता ने एक अन्य प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें आम आदमी पार्टी से 11 क्षेत्रीय नेताओं को बीजेपी में शामिल कराया गया. गौर करने वाली बात यह है कि इन 11 क्षेत्रीय नेताओं में से 10 लोग 48 घंटे पहले ही आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे. इन्हें दुर्गेश पाठक ने सम्मिलित करवाया था. यह सभी 11 लोग रोहिणी विधानसभा में विजेंद्र गुप्ता की टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि बीजेपी की टीम के हिस्सा यह लोग नाराज होकर आम आदमी पार्टी में चले गए थे और उन्हें भ्रमित किया गया था, लेकिन अब यह अपने घर वापस आ गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.