नई दिल्ली: दिल्ली में हर दिन सामने आने वाले कोरोना के नए मामले लगातार दूसरे दिन 800 को पार कर गए हैं. वहीं कोरोना संक्रमण दर भी लगातार दूसरे दिन 1 फीसदी से ज्यादा है. हालांकि बीते दिन के मुकाबले इसमें मामूली गिरावट आई है और यह 1.07 फीसदी से घटकर 1.03 फीसदी पर आ गई है. कोरोना के सक्रिय मरीजों की दर कुल आंकड़े के 0.55 फीसदी पर पहुंच गई है.
24 घंटे में आए 823 नए केस
कोरोना रिकवरी की बात करें, तो लगातार घटती यह दर 97.75 फीसदी पर आ गई है. बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 823 नए मामले सामने आए हैं. आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 6,47,984 हो गई है. मौत के आंकड़े देखें, तो बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से 1 मरीज की मौत हुई है. इसके बाद मौत का कुल आंकड़ा 10,956 हो गया है.
सक्रिय मरीज साढ़े 3 हजार के पार
कोरोना से मौत की दर दिल्ली में अभी 1.69 फीसदी है. कोरोना से ठीक होने वालों की बात करें, तो बीते 24 घंटे के दौरान 613 मरीज कोरोना अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. इसके बाद, दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों का कुल आंकड़ा अब 6,33,410 हो गया है. कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और यह आंकड़ा अब 3618 पर पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली: 15 दिन में दोगुने हए सक्रिय कोरोना मरीज, स्वास्थ्य मंत्री बोले: बढ़ा रहे सख्ती
होम आइसोलेशन में 1893 मरीज
9 जनवरी के बाद से यह दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले, 9 जनवरी को यह संख्या 3683 थी. होम आइसोलेशन में इलाजरत मरीजों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. यह संख्या 7 जनवरी के बाद से अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. अभी होम आइसोलेशन में 1893 मरीज हैं, जबकी 8 जनवरी को यह संख्या 2015 थी.
ये भी पढ़ें:-बढ़ते कोरोना के मद्देनजर AAP सांसद की मांग: स्थगित हो सदन की कार्यवाही
एक करोड़ 38 लाख से ज्यादा टेस्ट
बेड्स उपलब्धता की बात करें, तो कुल 5710 बेड्स में से 4818 पर अभी मरीज हैं, वहीं 892 बेड्स खाली हैं. वहीं, दिल्ली में अभी 766 कोरोना हॉट स्पॉट्स हैं. कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. बीते 24 घंटे में 79,714 टेस्ट हुए हैं. इनमें से 51,043 टेस्ट RTPCR माध्यम से और 28,671 एंटीजन टेस्ट हुए है. इसके बाद दिल्ली में कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,38,22,477 हो गया है.