नई दिल्ली: आज राजधानी दिल्ली में वैक्सीनेशन कार्यक्रम का 14वां दिन था. गौर करने वाली बात यह है कि दिल्ली में कोरोना वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा अब एक लाख को पार कर चुका है. इसमें हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स दोनों शामिल हैं. आज से ही दिल्ली में फ्रंटलाइन वर्कर्स का वैक्सीनेशन शुरू हुआ है.
53.12 फीसदी हुआ वैक्सीनेशन
हालांकि आज वैक्सीनेशन सेंटर्स की संख्या में कमी आई है. बीते हफ्ते 106 से बढ़ाकर 183 की गई वैक्सीनेशन सेंटर्स की संख्या में कल एक की बढ़ोतरी हुई थी और यह आंकड़ा 184 हो गया था, लेकिन आज इसमें कमी दिख रही है. आज कुल 179 सेंटर्स पर प्रति सेंटर 100-100 लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य निर्धारित था. हालांकि इनमें से 9510 हेल्थ केयर वर्कर्स ने वैक्सीन लगवाई है.
सबसे ज्यादा टीका पश्चिमी दिल्ली में
आज लगे वैक्सीन की संख्या कुल लक्ष्य का 53.12 फीसदी है. आज सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन पश्चिमी दिल्ली में हुआ, यहां 1242 हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन दी गई. इसके अलावा, दक्षिणी दिल्ली में 1171, पूर्वी दिल्ली में 1151, सेंट्रल दिल्ली में 1131, और उत्तरी पश्चिमी दिल्ली में 1029 लोगों को वैक्सीन दी गई है.
एडवर्स रिएक्शन के 9 मामले
बाकी जिलों की बात करें, तो दक्षिणी पूर्वी दिल्ली में 791, दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली में 720, शाहदरा में 676, उत्तरी पूर्वी दिल्ली में 649, नई दिल्ली में 577 और उत्तरी दिल्ली में 373 हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स ने आज वैक्सीन लगवाई. वहीं आज जितने लोगों को वैक्सीन लगाई गई, उनमें से 9 में इसका माइनर एडवर्स रिएक्शन दिखा.
दिल्ली में आज 53.12% वैक्सीनेशन, आंकड़ा एक लाख के पार - दिल्ली में हेल्थ सेंटर्स की संख्या
दिल्ली में कुल एक लाख से ज्यादा हेल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है. आज 179 सेंटर्स पर 9510 हेल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन दी गई है. यह कुल लक्ष्य का 53.12 फीसदी है.
नई दिल्ली: आज राजधानी दिल्ली में वैक्सीनेशन कार्यक्रम का 14वां दिन था. गौर करने वाली बात यह है कि दिल्ली में कोरोना वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा अब एक लाख को पार कर चुका है. इसमें हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स दोनों शामिल हैं. आज से ही दिल्ली में फ्रंटलाइन वर्कर्स का वैक्सीनेशन शुरू हुआ है.
53.12 फीसदी हुआ वैक्सीनेशन
हालांकि आज वैक्सीनेशन सेंटर्स की संख्या में कमी आई है. बीते हफ्ते 106 से बढ़ाकर 183 की गई वैक्सीनेशन सेंटर्स की संख्या में कल एक की बढ़ोतरी हुई थी और यह आंकड़ा 184 हो गया था, लेकिन आज इसमें कमी दिख रही है. आज कुल 179 सेंटर्स पर प्रति सेंटर 100-100 लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य निर्धारित था. हालांकि इनमें से 9510 हेल्थ केयर वर्कर्स ने वैक्सीन लगवाई है.
सबसे ज्यादा टीका पश्चिमी दिल्ली में
आज लगे वैक्सीन की संख्या कुल लक्ष्य का 53.12 फीसदी है. आज सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन पश्चिमी दिल्ली में हुआ, यहां 1242 हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन दी गई. इसके अलावा, दक्षिणी दिल्ली में 1171, पूर्वी दिल्ली में 1151, सेंट्रल दिल्ली में 1131, और उत्तरी पश्चिमी दिल्ली में 1029 लोगों को वैक्सीन दी गई है.
एडवर्स रिएक्शन के 9 मामले
बाकी जिलों की बात करें, तो दक्षिणी पूर्वी दिल्ली में 791, दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली में 720, शाहदरा में 676, उत्तरी पूर्वी दिल्ली में 649, नई दिल्ली में 577 और उत्तरी दिल्ली में 373 हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स ने आज वैक्सीन लगवाई. वहीं आज जितने लोगों को वैक्सीन लगाई गई, उनमें से 9 में इसका माइनर एडवर्स रिएक्शन दिखा.