नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में स्नातक पाठ्यक्रम में 5 हजार से ज्यादा सीट खाली रह गई हैं. डीयू की ओर से स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला के लिए निकाली गई तीन लिस्ट के आधार पर 65,937 छात्रों ने फीस जमा कर दाखिला पक्का किया है. अब बची हुई सीटों को भरने के लिए डीयू ज्यादा से ज्यादा स्पोर्ट राउंड आयोजित करेगा. इस राउंड के जरिए खाली सीटों को भरने के लिए कवायद की जाएगी. इसके तहत स्पोर्ट राउंड के नोटिफिकेशन छात्रों के डैश बोर्ड पर भेजे जाएंगे. इसे स्वीकार करने के बाद ही बची हुई सीटों पर दाखिला मिल पाएगा.
14 जून से शुरू हुई थी दाखिले की दौड़
शैक्षणिक सत्र 2023-24 के किए डीयू से संबद्ध कॉलेज में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला के लिए 14 जून से पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हुई थी. वहीं, जब कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट का परिणाम आया तो, डीयू ने सीएसएएस पोर्टल पर दूसरा चरण शुरू किया. इस चरण में छात्रों ने पसंदीदा कॉलेज और कोर्स का चुनाव किया. इसके बाद तीसरे चरण में छात्रों को मौका दिया गया कि वह अपने फॉर्म में सुधार कर सकते हैं. एक अगस्त को पहली लिस्ट जारी की गई. इसी क्रम में 26 अगस्त तक निकाली गई तीन लिस्ट के आधार पर डीयू के 68 कॉलेज में करीब 66 हजार छात्रों ने दाखिला लिया है.
16 अगस्त से क्लासेस भी हैं शुरू
डीयू में जहां एक तरह स्नातक पाठ्यक्रम की खाली सीटों को भरना डीयू प्रशासन के लिए चुनौती बनेगी. वहीं दूसरी तरफ जिन छात्रों को दाखिला नहीं मिला है वह क्लासेस लेने से वंचित रहेंगे. डीयू में 16 अगस्त से ऑफलाइन मोड में क्लासेस संचालित हो रही हैं. डीयू में बची हुई सीटों में सबसे अधिक विज्ञान संकाय की सीट खाली है. डीयू से संबद्ध राजधानी कॉलेज में 200 के करीब सीट खाली हैं. फिजिक्स और केमिस्ट्री की सीट भी भरी नहीं गई हैं.
ये भी पढ़ेंः
'स्वयंसिद्धा' कार्यक्रम के माध्यम से डीयू की 1400 से अधिक छात्राओं को सम्मानित करेगी एबीवीपी
ABVP ने दिल्ली युनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव समिति की घोषणा की, देखें लिस्ट