नई दिल्ली: पीएम मोदी के 71वें बर्थडे पर कोविड-19 टीकाकरण का रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया था. मिले आंकड़ों के मुताबिक अब तक दो करोड़ से अधिक लोगों को कोविड-19 टीका लग चुका है जो कि अब तक का सबसे अधिक रिकॉर्ड है. बता दें कि इसी के साथ चौथी बार एक करोड़ लोगों को कोविड-19 टीका लगने का भी आंकड़ा पार हो चुका है.
वहीं कोविड-19 टीकाकरण केंद्र पर टीका लगवाने के लिए पहुंचे लोग टीका लगवाने को लेकर उत्साहित नजर आये. टीका लगवाने आए लोगों का कहना था कि कोविड से बचाव के लिए टीका जरूरी है, ऐसे में हम सभी को यह टीका जरूर लगवाना चाहिए. साथ ही कहा कि पहले टीका को लेकर मन में डर था लेकिन अब धीरे-धीरे डर खत्म हो चुका है. वहीं एक शख्स ने कहा कि वह प्रधानमंत्री के जन्मदिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
ये भी पढ़ें: पीएम के जन्मदिन पर वैक्सीनेशन का नया रिकॉर्ड, लगे 2.50 करोड़ से अधिक डोज
बता दें कि इससे पहले 27 अगस्त को 1 करोड़ 33 हज़ार 290 टीका लगा था, जबकि 31 अगस्त को 1 करोड़ 33 लाख 18 हजार 718 लोगों को टीका लगाया गया था. तो वहीं 6 सितंबर को 1 करोड़ 13 लाख 53 हजार 571 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ था. वहीं सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को देर रात तक 2.5 करोड़ लोगों का वैक्सीनेशन किया गया.