ETV Bharat / state

दिल्ली: पहले दिन 5 हजार से ज्यादा बुजुर्गों और को-मॉर्बिड को लगा टीका - दिल्ली कोरोना वैक्सीनेशन

तीसरे चरण के पहले दिन राजधानी दिल्ली में 15,521 लोगों को कोरोना का टीका दिया गया. इनमें 5,176 ऐसे लोग शामिल रहे, जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा थी या वे 45 साल से ज्यादा उम्र के गम्भीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति थे.

delhi vaccination
दिल्ली कोरोना टीकाकरण
author img

By

Published : Mar 1, 2021, 10:47 PM IST

Updated : Mar 1, 2021, 11:18 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली सहित देशभर में सोमवार से वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की शुरुआत हुई है. तीसरे चरण के पहले दिन कुल 15,521 लोगों को टीका दिया गया. इनमें हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स के अलावा वे लोग भी शामिल रहे जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा है, या वे 45 साल से ज्यादा उम्र के गम्भीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति हैं.

यह भी पढ़ेंः-पहली बार भुगतान के साथ वैक्सीनेशन, देखिए क्या है प्रक्रिया और कैसा रहा अनुभव

5176 बुजुर्गों और को-मॉर्बिड को टीका

आपको बता दें कि दिल्ली सरकार ने दिल्ली के कुल 136 प्राइवेट और 56 सरकारी अस्पतालों के कुल 308 सेंटर्स पर 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों और 45 से 59 साल के आयु वर्ग के गम्भीर बीमारी से पीड़ित लोगों के वैक्सीनेशन की व्यवस्था की है. तीसरे चरण के पहले दिन, यानी सोमवार शाम 6 बजे तक ऐसे कुल 5176 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ.

यह भी पढ़ेंः-दिल्ली: डेढ़ महीने के उच्चतम स्तर पर कोरोना संक्रमण दर, 24 घंटे में 175 नए केस

सिर्फ एक में एडवर्स रिएक्शन

सोमवार को जितने लोगों को वैक्सीन दी गई, उनमें से 12,435 लोगों ने पहला डोज लिया, वहीं दूसरा डोज लेने वालों की संख्या 3086 रही. गौर करने वाली बात यह है कि सोमवार शाम 6 बजे तक जितने लोगों को वैक्सीन लगाई गई, उनमें से सिर्फ एक में इसका माइनर एडवर्स रिएक्शन दिखा.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली सहित देशभर में सोमवार से वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की शुरुआत हुई है. तीसरे चरण के पहले दिन कुल 15,521 लोगों को टीका दिया गया. इनमें हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स के अलावा वे लोग भी शामिल रहे जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा है, या वे 45 साल से ज्यादा उम्र के गम्भीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति हैं.

यह भी पढ़ेंः-पहली बार भुगतान के साथ वैक्सीनेशन, देखिए क्या है प्रक्रिया और कैसा रहा अनुभव

5176 बुजुर्गों और को-मॉर्बिड को टीका

आपको बता दें कि दिल्ली सरकार ने दिल्ली के कुल 136 प्राइवेट और 56 सरकारी अस्पतालों के कुल 308 सेंटर्स पर 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों और 45 से 59 साल के आयु वर्ग के गम्भीर बीमारी से पीड़ित लोगों के वैक्सीनेशन की व्यवस्था की है. तीसरे चरण के पहले दिन, यानी सोमवार शाम 6 बजे तक ऐसे कुल 5176 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ.

यह भी पढ़ेंः-दिल्ली: डेढ़ महीने के उच्चतम स्तर पर कोरोना संक्रमण दर, 24 घंटे में 175 नए केस

सिर्फ एक में एडवर्स रिएक्शन

सोमवार को जितने लोगों को वैक्सीन दी गई, उनमें से 12,435 लोगों ने पहला डोज लिया, वहीं दूसरा डोज लेने वालों की संख्या 3086 रही. गौर करने वाली बात यह है कि सोमवार शाम 6 बजे तक जितने लोगों को वैक्सीन लगाई गई, उनमें से सिर्फ एक में इसका माइनर एडवर्स रिएक्शन दिखा.

Last Updated : Mar 1, 2021, 11:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.