ETV Bharat / state

Delhi Weather Update : पिछले 36 वर्षों में सबसे ठंडा रहा इस बार मई का महीना, जानें ताजा अपडेट - मौसम इन दिनों सुहावना बना हुआ

राजधानी दिल्ली में मई का महीना पिछले 36 साल में सबसे ठंडा महीना रहा है. इस बार मई में अत्यधिक बारिश के कारण अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इससे पहले 1987 में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 1, 2023, 11:32 AM IST

नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों मौसम सुहावना बना हुआ है. राजधानी दिल्ली में बीते 36 साल में इस बार मई का महीना सबसे ठंडा रहा. आईएमडी ने बताया कि मई में अत्यधिक बारिश के कारण औसत अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली में मई 1987 में औसत अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. दिल्ली में मई में सिर्फ नौ दिन अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया और महज दो दिन शहर के कुछ हिस्सों में लू चली.

दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में इन दिनों प्री-मॉनसून गतिविधियां जारी हैं. पिछले कुछ दिनों से चिलचिलाती गर्मी से लोगों को राहत मिली है. ताजा पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली-एनसीआर सहित कई प्रदेशों में झमाझम बारिश हो रही है. वहीं जून का पहला हफ्ता कैसा रहने वाला है? इसको लेकर मौसम विभाग की तरफ से अपडेट जारी किया गया है. आईएमडी के मुताबिक पिछले 2 दिनों से एक्टिव पश्चिमी विक्षोभ का असर 2 जून तक बना रहेगा. इसके कारण दिल्ली-एनसीआर, पंजाब और राजस्थान के कई इलाकों में आंधी और गरज के साथ बारिश आएगी.

ये भी पढे़ंः अमेरिका में राहुल ने छेड़ा पेगासस राग, PM पर किया तंज, फोन उठाकर बोले- 'हैलो मिस्टर मोदी'

मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है. पूर्वानुमान है कि बृहस्पतिवार को दिनभर बादल छाए रहेंगे. दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में तेज हवा के साथ हल्की वर्षा हो सकती है. इस दौरान हवा की गति 45 से 55 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने के आसार हैं. अधिकतम तापमान 35 जबकि न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

ये भी पढे़ंः Delhi Murder Case: साहिल से दोस्ती के बारे में माता-पिता को थी जानकारी, समझाने पर भी नहीं मानती थी बेटी

नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों मौसम सुहावना बना हुआ है. राजधानी दिल्ली में बीते 36 साल में इस बार मई का महीना सबसे ठंडा रहा. आईएमडी ने बताया कि मई में अत्यधिक बारिश के कारण औसत अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली में मई 1987 में औसत अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. दिल्ली में मई में सिर्फ नौ दिन अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया और महज दो दिन शहर के कुछ हिस्सों में लू चली.

दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में इन दिनों प्री-मॉनसून गतिविधियां जारी हैं. पिछले कुछ दिनों से चिलचिलाती गर्मी से लोगों को राहत मिली है. ताजा पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली-एनसीआर सहित कई प्रदेशों में झमाझम बारिश हो रही है. वहीं जून का पहला हफ्ता कैसा रहने वाला है? इसको लेकर मौसम विभाग की तरफ से अपडेट जारी किया गया है. आईएमडी के मुताबिक पिछले 2 दिनों से एक्टिव पश्चिमी विक्षोभ का असर 2 जून तक बना रहेगा. इसके कारण दिल्ली-एनसीआर, पंजाब और राजस्थान के कई इलाकों में आंधी और गरज के साथ बारिश आएगी.

ये भी पढे़ंः अमेरिका में राहुल ने छेड़ा पेगासस राग, PM पर किया तंज, फोन उठाकर बोले- 'हैलो मिस्टर मोदी'

मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है. पूर्वानुमान है कि बृहस्पतिवार को दिनभर बादल छाए रहेंगे. दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में तेज हवा के साथ हल्की वर्षा हो सकती है. इस दौरान हवा की गति 45 से 55 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने के आसार हैं. अधिकतम तापमान 35 जबकि न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

ये भी पढे़ंः Delhi Murder Case: साहिल से दोस्ती के बारे में माता-पिता को थी जानकारी, समझाने पर भी नहीं मानती थी बेटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.