नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत मंगलवार को जसोला इंस्टीट्यूशनल एरिया में पहुंचे. वहां उन्होंने मेडी डायलिसिस सेंटर का उद्घाटन किया. यह सेंटर डॉक्टर हेडगेवार स्मारक न्यास के भवन में भगवान महावीर रिलीफ फाउंडेशन ट्रस्ट ने शुरू किया है.
इस सेंटर में किडनी मरीजों को मामूली दरों पर डायलिसिस की सुविधा दी जाएगी. इस दौरान लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला, ट्रस्ट के ट्रस्टी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
इस डायलिसिस सेंटर का संचालन भगवान महावीर रिलीफ फाउंडेशन न्यास और डॉक्टर हेडगेवार स्मारक न्यास की ओर से किया जा रहा है. इसमें डायलिसिस के लिए 25 वेड उपलब्ध हैं. इससे गरीब मरीजों को सुविधा होगी.
मेडिटेशन सेंटर भी हुआ शुरू
साथ ही यहां पर मेडिटेशन सेंटर की भी शुरुआत की गई है. ताकि प्राचीन भारतीय पद्धति के जरिए लोगों को योग और मंत्रोच्चारण की मदद से उनकी तकलीफों को ठीक किया जा सके. ताकि मरीज को डायलिसिस की जरूरत को कम किया जा सके. भगवान महावीर रिलीफ फाउंडेशन और आरएसएस के सहयोग से इस डायलिसिस सेंटर की शुरुआत हुई है.