नई दिल्ली/गाजियाबाद: वैलेंटाइन डे पर गाजियाबाद के लोनी पुलिस ने बहानेबाज लुटेरे पकड़े हैं. तीन लुटेरों का ये गैंग गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने के लिए मोबाइल लूट की वारदातें अंजाम देता था.
दिल्ली और आसपास करते थे वारदात
ये गैंग दिल्ली और आसपास के इलाकों से मोबाइल लूटता था. लूटे गए मोबाइल को बेचकर मिले रुपयों को तीनों बदमाश गर्लफ्रेंड और अय्याशी पर उड़ाते थे. पुलिस ने इस गैंग के पास से चोरी और लूट के आठ महंगे मोबाइल फोन बरामद किए हैं.
बहाने बनाने वाला गैंग
पुलिस के मुताबिक पकड़े जाने के बाद बदमाशों का ये गैंग अलग-अलग बहाने बनाने लगा. पुलिस से बचने के लिए एक बदमाश ने तो खुद की मां को बीमार बता दिया. दूसरे ने कहा कि उसकी नौकरी छूट गई है. इसलिए लूटपाट कर रहा था.
बाकी साथियों की तलाश
इस गैंग के तार दिल्ली तक जुड़े हैं और पुलिस का कहना है कि पुलिस जल्द ही इनके साथियों को भी पकड़ लेगी. दिल्ली के लिए पुलिस की अलग टीमें काम करेंगी.