नई दिल्ली: संगम विहार विधानसभा से विधायक दिनेश मोहनिया को उत्तराखंड का प्रभारी बनाया गया है. ईटीवी भारत से खास बात करते हुए उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में भी दिल्ली माॅडल को घर-घर तक पहुंचाने की रणनीति तैयार पर काम करेंगे.
पार्टी से उत्तराखंड प्रभारी बनाया गया
विधानसभा में दूसरी बार ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद आम आदमी पार्टी ने अब उत्तराखंड में संगठन विस्तार का काम तेज कर दिया है. इसके लिए पार्टी आलाकमान ने संगम विहार से दूसरी बार विधायक बने दिनेश मोहनिया को उत्तराखंड का प्रभारी बनाया है.
दिल्ली मॉडल को करेंगे पेश
नई जिम्मेदारी मिलने के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए मोहनिया ने पार्टी आलाकमान का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. जिसके बाद उत्तराखंड में भी रणनीति के साथ आगे कदम बढ़ाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भी दिल्ली मॉडल को घर-घर तक पहुंचाने का काम करेंगे.