नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले किस कदर बुलंद हैं. इसकी एक बानगी दिल्ली के रोहिणी इलाके में देखने को मिली. केएन काटजू मार्ग थाना इलाके में महिला के साथ चैन स्नैचिंग की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा रहा है कि बदमाश दुकान के बाहर कितने बेखौफ तरीके से महिला के साथ चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दे रहा है.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक मामला 13 अप्रैल की शाम का है, जब एक महिला दुकान के पास खड़ी थी. उस वक्त एक बाइक पर दो लुटेरे महिला के पास पहुंचते हैं.दोनों में से एक अपनी पिस्तौल निकालता है और महिला से चेन स्नैच करता है. इस दौरान महिला दुकान के अंदर गिर भी जाती है और जोर-जोर से चिल्लाती है, लेकिन लुटेरे चेन छीन कर भाग जाते हैं. फुटेज में एक युवक दुकान के अंदर दिख रहा है, जो महिला की मदद के लिए बाहर जाता है, लेकिन वो बदमाशों के हाथ में पिस्तौल देख कर अंदर भाग आता है.
आखिर जान तो हर किसी को प्यार ही होती है. यही वजह है कि जब इस व्यक्ति ने आगे जाकर महिला की मदद करने की कोशिश की और बदमाश के हाथ में पिस्तौल देखी तो वह अपनी जान बचाने के लिए वापस अंदर भाग गया. जिस वक्त इस वारदात को अंजाम दिया गया उस पर मार्केट की दुकानें खुली हुई थी. ऐसे समय में लोगों की आवाजाही की सड़कों पर रहती है, लेकिन इस फुटेज को देखकर यह साफ लगता है कि बदमाशों के दिल में ना तो लोगों का खौफ है और ना पुलिस द्वारा पकड़े जाने का डर.फिलहाल केएन काटजू मार्ग थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले लिया है और लगातार आरोपी की पहचान के लिए लोगों से पूछताछ कर रही है, लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं.
ये भी पढ़ें: नोएडा में व्यापारी को गोली मारने वाले दो बदमाश गिरफ्तार