नई दिल्ली: एशिया की सबसे बड़ी आजादपुर मंडी में नारियल व्यापारी से लूटपाट करने की कोशिश नाकाम हुई है. लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने व्यापारी पर गोली चला दी है. मौके पर मौजूद लोगों ने 3 बदमाशों में से एक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है, जबकि दो आरोपी भागने में कामयाब हो गए हैं.
दरसल नारियल का काम करने वाला एक व्यापारी हर रोज की तरह काम पूरा करके अपने घर की तरफ जा रहा था और उसके हाथ में एक बैग भी था, जिसमें कुछ जरूरी दस्तावेज रखे हुए थे, लेकिन लुटेरों को लगा कि इस बैग में पैसे भरे हैं. इसी के चलते बदमाशों ने व्यापारी से बंदूक की नोक पर लूट की कोशिश की , लेकिन व्यापारी ने बैग नहीं छोड़ा और विरोध करने पर बदमाशों ने गोली चला दी. जैसे ही गोली चलने की आवाज लोगों को सुनाई दी मौके पर लोग पहुंचे.
व्यापारी के अनुसार बैग में पैसे नहीं थे, बल्कि उसके कोई जरूरी दस्तावेज और बहीखाता था, लेकिन इसके बावजूद भी व्यापारी ने बैग को नहीं छोड़ा. घटना के बाद मामले की पूरी जानकारी पुलिस को दी गई, जहां पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों बदमाशों में से एक को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया. मंडी में हुई इस तरह की घटना से लोगों में दहशत का माहौल है. साथ ही कहीं न कहीं मंडी की सुरक्षा को लेकर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने जल्द ही दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है
ये भी पढ़ें: पुलिस ने अलग-अलग वारदातों में शामिल एक नाबालिग सहित 3 स्नैचर्स को पकड़ा