नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में पिछले कुछ दिनों से स्ट्रीट क्राइम तेजी से बढ़ता जा रहा है, जिसमें खासतौर से लूट की वारदात सामने आ रही हैं. बदमाश आसानी से वारदातों को अंजाम देकर फरार हो रहे हैं और पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है. इसका जीता जागता उदाहरण एक बार फिर आज बुधवार को नोएडा के थाना सेक्टर 113 क्षेत्र में देखने को मिला. जहां सेक्टर -78 स्थित शिक्का ग्रीन सोसाइटी के सामने से बाइक सवार बदमाशों ने एक इंजीनियर से उसका कीमती मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए. घटना की शिकायत पीड़ित ने थाना सेक्टर -113 पुलिस से की है.
नोएडा के थाना सेक्टर-113 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सिक्का कार्मिक ग्रीन्स सोसायटी सेक्टर 78 में रहने वाले आयुष सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि वह रैपीडो बाइक से कहीं से अपने घर आए थे. वह बाइक चालक का भुगतान कर रहे थे, उसी समय एक बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने उनका कीमती मोबाइल फोन लूट लिया. उन्होंने बताया कि उन्होंने बदमाशों का पीछा किया, लेकिन वे पलक झपकते भाग गए. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें: भारत सरकार के रिटायर्ड अधिकारी के साथ हुआ ऑनलाइन फ्रॉड, लगा 44 लाख का चूना
नोएडा के सेक्टर 78 में रहने वाले लोगों का कहना है कि आजकल सेक्टर 78 में स्थित विभिन्न सोसाइटीओं के आसपास लूट की घटनाएं काफी बढ़ गई है. लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस की लापरवाही के चलते इस तरह की वारदातें हो रही हैं. लोगों का कहना है कि सोसायटीओं के बाहर पान ,सब्जी, फल और चाय आदि के खोखा लगाने वाले लोग से यहां लुटेरे आराम से खड़े होकर टारगेट का इंतजार करते है, तथा घटनाओं को अंजाम देकर भाग जाते हैं. वहीं पुलिस घटना को दबाने का प्रयास करती है.
इसे भी पढ़ें: नोएडा में बिल्डर ने सुपरवाइजर से गार्ड को पिटवाया, कान का पर्दा फटा