नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद स्थित एक मार्केट में जमकर लाठी-डंडे चले. दरअसल व्यापारी को सरेआम बीच सड़क पर डंडों से पीटा जा रहा था, जिन दुकानदारों ने विरोध किया उनके साथ भी मारपीट की गई. अब इस घटना से जुड़ी वीडियो सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, जिसकी जानकारी डीसीपी सिटी ने दी है.
मामला गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके का है, जहां पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाई देता है कि कुछ युवक हाथ में डंडा लेकर आते हैं और मारपीट करते हैं. उसके सामने जो भी आता है उससे के साथ भी मारपीट की जाती है. लाठी-डंडे ही नहीं बल्कि ईंट पत्थर उठाकर भी मारे जाते हैं. पुलिस ने वीडियो के आधार पर जानकारी जुटाई तो पता चला कि दानिश नाम का व्यक्ति जो कि पिछले सात-आठ वर्षों से तांगे से लाकर यहां गुड़ बेचता है, उसके साथ कुछ लोगों ने मारपीट की है. स्थानीय दुकानदारों ने जब विरोध किया तो उनके साथ भी आरोपियों ने मारपीट की और मौके से फरार हो गए. वीडियो शुक्रवार देर रात तक सामने आया है. जिसके बाद पुलिस ने 2 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. दानिश की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें : Greater Noida: आवारा कुत्ते ने बच्ची पर किया हमला, दादा ने बड़ी मुश्किल से बचाया, वीडियो आया सामने
बताया जा रहा है कि दानिश के साथ इन आरोपियों का मामूली बात पर झगड़ा हो गया था. गुड़ बेचने के दौरान ही मामूली विवाद हुआ था, जिसके बाद आरोपी पहले तो मौके से चले गए और बाद में फिर लौटकर आए और मारपीट की. नंदग्राम में जिस तरह से यह वारदात हुई उससे भी सवाल खड़े होते हैं. दिनदहाड़े जिस तरह से यह बदमाश लोगों से मारपीट कर रहे हैं उससे साफ पता चलता है कि इनमें कानून का बिल्कुल भी खौफ नहीं है. डीसीपी सिटी का कहना है कि मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ की जा रही है. जल्द सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
ये भी पढ़ें : Smuggler Arrested With illegal liquor: 105 कार्टून अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार