नई दिल्ली: दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में सांप्रदायिक तनाव होने से बच गया. दरअसल गाजियाबाद की रहने वाली नाबालिग लड़की, दिल्ली के अपने दोस्त से मिलने आई. इस बीच एक लड़के ने होशियारी दिखाते हुए नाबालिग के पिता को सूचित कर दिया. जब लड़की अपने दोस्त से मिलने पहुंची तो देखा कि वहां उसके पिता पहले से मौजूद हैं. इस पर लड़की ने अपना आपा खो दिया और धारदार हथियार से हाथ की नस काटने की कोशिश की.
इस घटना के बाद बड़ी संख्या में वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई और लड़के का नाम जानने के बाद भीड़ ने उसे पीटना शुरू कर दिया. नाबालिग लड़की के पिता ने बीच बचाव कर मामले का शांत कराया. वहीं भीड़ में मौजूद एक शख्स ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की और उसके दोस्त को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि लड़का दूसरे धर्म का है.
यह भी पढ़ें-Gangster Lawrence Bishnoi: 14 जून के बाद बठिंडा की जेल होगी बिश्नोई का ठिकाना, कोर्ट से मिली मंजूरी
फिलहाल घायल लड़के का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. मामले में दिल्ली के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी ने बताया कि नाबालिग लड़की व उसके पिता का बयान दर्ज कर लिया गया है. हालांकि, मामले में किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं दी गई है. पुलिस ने नाबालिग लड़की को उसके पिता को सौंप दिया है.