नई दिल्ली: दिल्ली में एक किताब लॉन्चिंग के कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय स्वस्थ एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने खास बातचीत के दौरान विपक्ष की पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, "पांच राज्यों में जिस तरह से चुनाव के परिणाम आए हैं. वहां की जनता का मैं आभार व्यक्त करना चाहता हूं. जनता ने जो परिणाम दिया है उसे हमें मनाना पड़ेगा. यही लोकतंत्र की खूबसूरती है और तीन राज्यों में जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनने जा रही है. उसके लिए हमारे कार्यकर्ताओं की दिन रात की मेहनत और केंद्र की मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाएं है."
वहीं, इंडिया गठबंधन पर एसपी सिंह बघेल ने गंभीर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि, "पूरी देश की जनता को पता था कि यह गठबंधन किस वजह से हुआ है. सिर्फ अपने राजनीतिक लाभ के लिए इन लोगों ने गठबंधन किया था जनता के हित के लिए गठबंधन नहीं था सिर्फ अपनी साख और इज्जत बचाना और किस तरह से अपने आप को लाभ पहुंचाना है. उसके लिए यह समझौता हुआ था जो ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगा."
- यह भी पढ़ें-INDIA गठबंधन की बैठक में नीतीश कुमार के शामिल होने पर सस्पेंस, क्या कांग्रेस से नाराज हैं बिहार CM?
एसपी सिंह बघेल ने दावा किया है कि आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में फिर से देश के अंदर मोदी सरकार बनेगी. उनका कहना है कि, "इंडिया गठबंधन के साथियों में अब फूट पड़ने लगी है. अखिलेश यादव को लेकर उन्होंने कहा है कि मध्य प्रदेश के जो उत्तर प्रदेश से सटे जिला है भिंड, मुरैना, छतरपुर, रीवा जहां उन्होंने प्रचार किया और राजस्थान मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली है। और इससे साफ जाहिर होता है। कि अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी को इन जगहों पर एक भी सीट नहीं मिली सभी को पता है यह गठबंधन इनका स्वार्थ लाभ के लिए गठबंधन है INDIA का यह गठबंधन ज्यादा दिन तक नहीं टिकने वाला है."