नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के मंत्री राज कुमार आनंद ने सोमवार को कोविड वॉरियर दिवंगत अनिल कुमार गर्ग के परिवार को 1 करोड़ रुपये की सम्मान राशि का चेक सौंपा. बता दें अनिल कुमार गर्ग ने दिल्ली परिवहन निगम में बतौर मैनेजर 36 सालों तक अपनी सेवाएं प्रदान की. जिनका कोरोना महामारी के दौरान COVID 19 संक्रमण के चलते 29 मई 2021 को निधन हो गया.
क्रिसमस के दिन समाज कल्याण मंत्री राज कुमार आनंद, स्थानीय विधायक जय भगवान उपकार, पूर्व विधायक और विधायक प्रतिनिधि श्रीमती वीणा आनंद, और राजस्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ, श्री गर्ग के निवास स्थान पहुंचकर उनके परिवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि सौंपी. यह सम्मान राशि उनकी निस्वार्थ सेवा के लिए प्रदान की गई.
ये भी पढ़ें : अब ड्राइविंग के गुर सिखाएगी दिल्ली सरकार, ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट खोलेगा ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट
मंत्री आनंद ने परिवार को निरंतर सहायता का आश्वासन देते हुए कहा, "हालांकि कोई भी रकम परिवार को हुई क्षति की भरपाई नहीं कर सकती है, लेकिन उम्मीद है कि यह वित्तीय सहायता उनके भविष्य को बेहतर बनाने में कुछ सहायता प्रदान करेगी. केजरीवाल सरकार चुनौतीपूर्ण समय के दौरान प्रत्येक कोविड योद्धा के साथ मजबूती के साथ खड़ी है और उनके परिवारों को हर संभव समर्थन प्रदान करने के लिए सदैव प्रतिबद्ध है.
बता दें दिल्ली सरकार के द्वारा कोरोना महामारी के दौरान सरकारी सेवा में ड्यूटी करने के दौरान जान गवाने वाले कोरोना योद्धाओं को एक करोड़ का सम्मान राशि देती है. इसी कड़ी में अनिल कुमार गर्ग के परिवार को सम्मान राशि दी गई है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी को नई इमारत का सौगात, एलजी ने बताया ऐतिहासिक