नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री गोपाल राय ने एक नया कैंपेन लॉन्च किया है. इस दौरान गोपाल राय के साथ एमसीडी आप प्रभारी (Aam Aadmi Party MCD campaign launch) दुर्गेश पाठक भी मौजूद रहे. इस दौरान करीब 35 ऑटो पर कूड़े का कट आउट बना कर प्रचार के लिए रवाना किया गया.
इस दौरान भाजपा पर निशाना साधते हुए गोपाल राय ने कहा कि भाजपा को गली में अब जाना पड़ेगा और दिल्ली वाले देख रहे हैं कि भाजपा के नेता वोट मांगने के लिए उनकी गली में कब आएंगे. राय ने कहा कि भाजपा को जवाब देना होगा कि उन्होंने 15 साल में क्या किया है. उन्होंने 15 साल एमसीडी में शासन किया लेकिन दिल्ली को कूड़े का पहाड़ बना दिया. भाजपा की सबसे बड़ी उपलब्धि है कि उन्होंने दिल्ली में तीन कूड़े के पहाड़ खड़े कर दिए है. अगर आप फिर से उन्हें मौका देते हैं तो वह दिल्ली में 16 कूड़े के पहाड़ बना देंगे.
आप के द्वारा एमसीडी चुनाव में जारी कैंपेन में जिन ऑटो को रवाना किया गया है. इस पर कूड़े का कट आउट के साथ दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की फोटो भी लगाई गई है. इस पर साउंड के माध्यम से दिल्ली के सभी विधानसभा में यह ऑटो गुजरेंगे और दिल्ली के लोगों से अपील करेंगे कि अगर घर के आस पर कूड़ा चाहिए तो भाजपा को वोट करें और कूड़ा से निजात और साफ सफाई चाहिए तो एमसीडी में भी केजरीवाल की सरकार बनाए.
ये भी पढ़ें: बीजेपी ने किया दिल्ली के आप नेता मुकेश गोयल का स्टिंग जारी, केजरीवाल के कहने पर उगाही करने का आरोप
गोपाल राय ने कहा कि 15 साल में एमसीडी में जो भाजपा ने तीन कूड़े के पहाड़ बनाए हैं. इसका जवाब तो उन्हें देना होगा. इस नगर निगम चुनाव में भाजपी की विदाई तय है. उन्होंने दावा किया कि इस बार एमसीडी में चुनाव में आप 230 सीटें जीत रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप