ETV Bharat / state

विवादों से हटकर मंत्री आतिशी ने जताया केंद्र सरकार का आभार, कहा- मेहमानों के स्वागत के लिए दिल्ली पूरी तरह तैयार - एलजी वीके सक्सेना

Atishi expressed gratitude to central government: दिल्ली सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने आईटीपीओ कॉम्प्लेक्स के निर्माण के लिए आभार व्यक्त किया. इसके साथ ही उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यों को भी लोगों के सामने रखा.

india trade promotion organisation complex
india trade promotion organisation complex
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 6, 2023, 5:59 PM IST

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने जताया आभार

नई दिल्ली: जी20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों को लेकर जहां दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच श्रेय लेने को लेकर विवाद चल रहा था, वहीं बुधवार को दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने शानदार इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन (आईटीपीओ) कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए केंद्र सरकार का आभार जताया. उन्होंने कहा कि दिल्ली, जी20 शिखर सम्मेलन में आने वाले विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है.

दिल्ली जीतेगी 'दिल': मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. यह बड़ी खुशी का मौका है, क्योंकि दुनिया के बड़े-बड़े देशों के प्रतिनिधि हमारे देश की राजधानी में आ रहे हैं. इन सबके स्वागत के लिए दिल्ली पूरी तरह से तैयार है. हमें पूरा भरोसा है कि दिल्ली सभी प्रतिनिधियों का दिल जीत लेगी. जी20 शिखर सम्मेलन की तैयारी में सभी सरकारों और विभागों ने मिलकर काम किया है.

केंद्र सरकार को दी बधाई: उन्होंने कहा, 'आईटीपीओ कॉम्प्लेक्स को पिछले पांच सालों में कड़ी मेहनत से बनाया गया है. इसके लिए मैं केंद्र सरकार को बधाई देती हूं. आईटीपीओ के पास इंटीग्रेटेड ट्रांजिट कॉरिडोर बना है, जिसकी मदद से विदेशी मेहमान सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से आईटीपीओ परिसर में प्रदेश कर सकेंगे. आईटीपीओ कॉम्प्लेक्स के निर्माण के लिए केंद्र सरकार द्वारा फंडिंग की गई है, लेकिन इंटीग्रेटेड ट्रांजिट कॉरिडोर को दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बनाया गया है.'

पीडब्ल्यूडी की तरफ से किए गए यह कार्य: आतिशी ने आगे कहा, 'आईटीपीओ परिसर के नीचे पांच अंडरपास बनाए गए हैं. इसे आईटीपीओ के निर्माण के साथ ही बनाया गया, वो भी आईटीपीओ का निर्माण कार्य प्रभावित किए बिना. इसके लिए मैं पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों का भी धन्यवाद देती हूं. उनकी इस मेहनत से दिल्ली को जाम मुक्त बनाने में सफलता मिलेगी. जी20 शिखर सम्मेलन की तैयारी में पीडब्ल्यूडी ने बहुत काम किया है. इसमें 10 सड़कों के निर्माण के सामथ कई सड़कों को डिजाइन भी किया गया.' उन्होंने बताया कि पीडब्ल्यूडी द्वारा विभिन्न सड़कों पर 31 मूर्तियां और 90 फाउंटेन स्थापित किए गए हैं. साथ ही पीडब्ल्यूडी द्वारा 1.65 लाख पौधे भी लगाए गए हैं.

एलजी पर लगाया आरोप: उनके अलावा दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में जो भी सौंदर्यीकरण हुआ है, इसका ज्यादातर हिस्सा दिल्ली नगर निगम और पीडब्ल्यूडी के हिस्से में है. निगम ने कई मार्केट का कायाकल्प किया है. साथ ही 250 मेट्रिक टन वेस्ट से सजावटी सामान बनाकर जगह-जगह लगाया गया है, जिससे दिल्ली की सुंदरता बढ़ी है.

भारद्वाज ने कहा कि दिल्लीवालों को बिना सूचना दिए मॉक ड्रिल की जाती है, जिसकी वजह से सड़कों पर जाम लग जाता है और आम जनता को घंटे तक जाम में परेशान होना पड़ता है. दिल्ली के थानों में पुलिस फोर्स भी नहीं है, जिससे आम जनता को परेशानी हो रही है. इसको लेकर उन्होंने एलजी वीके सक्सेना पर प्लानिंग के आभाव का आरोप लगाया.

यह भी पढ़ें-G20 Summit 2023: दिल्ली की सुरक्षा में लगे CISF के 30 हजार जवान, जमीन से लेकर आसमान तक पहरेदारी!

यह भी पढ़ें-G20 Summit 2023: प्रगति मैदान में लगेगा क्राफ्ट बाजार, वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के तहत उत्तर प्रदेश के उत्पादों को किया जाएगा प्रदर्शित

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने जताया आभार

नई दिल्ली: जी20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों को लेकर जहां दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच श्रेय लेने को लेकर विवाद चल रहा था, वहीं बुधवार को दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने शानदार इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन (आईटीपीओ) कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए केंद्र सरकार का आभार जताया. उन्होंने कहा कि दिल्ली, जी20 शिखर सम्मेलन में आने वाले विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है.

दिल्ली जीतेगी 'दिल': मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. यह बड़ी खुशी का मौका है, क्योंकि दुनिया के बड़े-बड़े देशों के प्रतिनिधि हमारे देश की राजधानी में आ रहे हैं. इन सबके स्वागत के लिए दिल्ली पूरी तरह से तैयार है. हमें पूरा भरोसा है कि दिल्ली सभी प्रतिनिधियों का दिल जीत लेगी. जी20 शिखर सम्मेलन की तैयारी में सभी सरकारों और विभागों ने मिलकर काम किया है.

केंद्र सरकार को दी बधाई: उन्होंने कहा, 'आईटीपीओ कॉम्प्लेक्स को पिछले पांच सालों में कड़ी मेहनत से बनाया गया है. इसके लिए मैं केंद्र सरकार को बधाई देती हूं. आईटीपीओ के पास इंटीग्रेटेड ट्रांजिट कॉरिडोर बना है, जिसकी मदद से विदेशी मेहमान सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से आईटीपीओ परिसर में प्रदेश कर सकेंगे. आईटीपीओ कॉम्प्लेक्स के निर्माण के लिए केंद्र सरकार द्वारा फंडिंग की गई है, लेकिन इंटीग्रेटेड ट्रांजिट कॉरिडोर को दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बनाया गया है.'

पीडब्ल्यूडी की तरफ से किए गए यह कार्य: आतिशी ने आगे कहा, 'आईटीपीओ परिसर के नीचे पांच अंडरपास बनाए गए हैं. इसे आईटीपीओ के निर्माण के साथ ही बनाया गया, वो भी आईटीपीओ का निर्माण कार्य प्रभावित किए बिना. इसके लिए मैं पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों का भी धन्यवाद देती हूं. उनकी इस मेहनत से दिल्ली को जाम मुक्त बनाने में सफलता मिलेगी. जी20 शिखर सम्मेलन की तैयारी में पीडब्ल्यूडी ने बहुत काम किया है. इसमें 10 सड़कों के निर्माण के सामथ कई सड़कों को डिजाइन भी किया गया.' उन्होंने बताया कि पीडब्ल्यूडी द्वारा विभिन्न सड़कों पर 31 मूर्तियां और 90 फाउंटेन स्थापित किए गए हैं. साथ ही पीडब्ल्यूडी द्वारा 1.65 लाख पौधे भी लगाए गए हैं.

एलजी पर लगाया आरोप: उनके अलावा दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में जो भी सौंदर्यीकरण हुआ है, इसका ज्यादातर हिस्सा दिल्ली नगर निगम और पीडब्ल्यूडी के हिस्से में है. निगम ने कई मार्केट का कायाकल्प किया है. साथ ही 250 मेट्रिक टन वेस्ट से सजावटी सामान बनाकर जगह-जगह लगाया गया है, जिससे दिल्ली की सुंदरता बढ़ी है.

भारद्वाज ने कहा कि दिल्लीवालों को बिना सूचना दिए मॉक ड्रिल की जाती है, जिसकी वजह से सड़कों पर जाम लग जाता है और आम जनता को घंटे तक जाम में परेशान होना पड़ता है. दिल्ली के थानों में पुलिस फोर्स भी नहीं है, जिससे आम जनता को परेशानी हो रही है. इसको लेकर उन्होंने एलजी वीके सक्सेना पर प्लानिंग के आभाव का आरोप लगाया.

यह भी पढ़ें-G20 Summit 2023: दिल्ली की सुरक्षा में लगे CISF के 30 हजार जवान, जमीन से लेकर आसमान तक पहरेदारी!

यह भी पढ़ें-G20 Summit 2023: प्रगति मैदान में लगेगा क्राफ्ट बाजार, वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के तहत उत्तर प्रदेश के उत्पादों को किया जाएगा प्रदर्शित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.