ETV Bharat / state

दूध पर महंगाई की मार, अब 63 रुपये में मिलेगा एक लीटर दूध

एक बार फिर दूध के दाम बढ़ गए हैं. दूध के दाम बढ़ने से इसका सीधा असर अब आम आदमी की जेब पर पड़ेगा. त्योहारों के सीजन में दूध के दाम बढ़ना आम जनता के लिए एक बड़ा झटका है.

milk price of increased again
milk price of increased again
author img

By

Published : Oct 15, 2022, 2:56 PM IST

नई दिल्ली: आटा, दाल चावल, पेट्रोल, डीजल के बाद अब दूध के दामों पर महंगाई की मार पड़ी है. इसका सीधा असर अब आम आदमी की जेब पर पड़ने जा रही है. दरअसल, त्योहार के सीजन में दूध के दामों में बढ़ोतरी गृहणियों के लिए मुसीबत का सबक बन गया है.

अमूल ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. कंपनी ने दिल्ली में अपने दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं. आज सुबह जब लोग दूध लेने के लिए निकले तो एक किलो अमूल दूध के पैकेट पर 61 रुपये की जगह 63 रुपये लिखा देखकर चौंक गए. अमूल ने फुल क्रीम दूध के दाम 61 रुपये से बढ़ाकर 63 रुपये प्रति लीटर कर दिए हैं. हालांकि, दूध के दाम बढ़ने पर कंपनी की ओर से अभी कोई बयान जारी नहीं किया गया है. लेकिन जब अमूल ने इससे पहले दूध के दाम बढ़ाए थे तो कम्पनी ने लागत में बढ़ोतरी का हवाला दिया था. गौरतलब है कि चारे की महंगाई दर अभी भी रेकॉर्ड स्तर के करीब बनी हुई है.

ये भी पढ़ें: महंगाई की मार: अमूल के बाद मदर डेयरी ने बढ़ाए दूध के दाम, लोगों ने कहा- सरकार दे ध्यान

दूसरी कंपनियां भी बढ़ा सकती हैं दाम: त्योहार के सीजन में अमूल कंपनी द्वारा दूध के दाम बढ़ाने के बाद अन्य दूध की कंपनियां भी दूध के दाम बढ़ाने का फैसला ले सकती हैं. इससे एक चीज तो साफ है कि दीवाली पर लोगों की जेब पर अतिरिक्त भार पड़ने जा रहा है.

दो कम्पनी ने बढ़ाई कीमत: इस हफ्ते दो कंपनियों ने दूध के दाम में इजाफा किया था. इस सप्ताह 11 अक्टूबर को मेधा और सुधा डेयरी ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की थी. इन दोनों ही कंपनियों का दूध दो रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: आटा, दाल चावल, पेट्रोल, डीजल के बाद अब दूध के दामों पर महंगाई की मार पड़ी है. इसका सीधा असर अब आम आदमी की जेब पर पड़ने जा रही है. दरअसल, त्योहार के सीजन में दूध के दामों में बढ़ोतरी गृहणियों के लिए मुसीबत का सबक बन गया है.

अमूल ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. कंपनी ने दिल्ली में अपने दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं. आज सुबह जब लोग दूध लेने के लिए निकले तो एक किलो अमूल दूध के पैकेट पर 61 रुपये की जगह 63 रुपये लिखा देखकर चौंक गए. अमूल ने फुल क्रीम दूध के दाम 61 रुपये से बढ़ाकर 63 रुपये प्रति लीटर कर दिए हैं. हालांकि, दूध के दाम बढ़ने पर कंपनी की ओर से अभी कोई बयान जारी नहीं किया गया है. लेकिन जब अमूल ने इससे पहले दूध के दाम बढ़ाए थे तो कम्पनी ने लागत में बढ़ोतरी का हवाला दिया था. गौरतलब है कि चारे की महंगाई दर अभी भी रेकॉर्ड स्तर के करीब बनी हुई है.

ये भी पढ़ें: महंगाई की मार: अमूल के बाद मदर डेयरी ने बढ़ाए दूध के दाम, लोगों ने कहा- सरकार दे ध्यान

दूसरी कंपनियां भी बढ़ा सकती हैं दाम: त्योहार के सीजन में अमूल कंपनी द्वारा दूध के दाम बढ़ाने के बाद अन्य दूध की कंपनियां भी दूध के दाम बढ़ाने का फैसला ले सकती हैं. इससे एक चीज तो साफ है कि दीवाली पर लोगों की जेब पर अतिरिक्त भार पड़ने जा रहा है.

दो कम्पनी ने बढ़ाई कीमत: इस हफ्ते दो कंपनियों ने दूध के दाम में इजाफा किया था. इस सप्ताह 11 अक्टूबर को मेधा और सुधा डेयरी ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की थी. इन दोनों ही कंपनियों का दूध दो रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.