नई दिल्ली: राजधानी में अनलॉक (Delhi Unlock) की प्रक्रिया शुरू होने के बाद अब प्रवासी मज़दूर (delhi Migrant laborers) दिल्ली वापस आना शुरू हो गए हैं. सीतापुर से आए एक प्रवासी मज़दूर ने बताया कि कंपनी शुरू हो रही हैं, तो काम मिलेगा. वहीं अन्य मजदूरों का कहना है कि रोजी-रोटी का संकट घहरा रहा था, इसलिए वापस आना पड़ा.
पढ़ें- तीसरी कोरोना लहर की तैयारी: आज दो महत्वपूर्ण बैठक करेंगे सीएम केजरीवाल
मध्यप्रदेश से आए एक दिहाड़ी मजदूर ने बताया कि दिल्ली में कोरोना बढ़ने से उन्हें डर था कि संक्रमित ना हो जाएं, साथ ही लॉकडाउन होने से फैक्ट्री बंद थीं तो काम भी नहीं था, लेकिन अब दिल्ली खुलने लगी है तो वापस काम मिलेगा, इसी को देखते हुए वे लोग वापस आए हैं.
![migrant laborers returning to delhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12010120_ewffe.jpg)
दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर के बीच लॉकडाउन की घोषणा होने पर प्रवासी मज़दूर पलायन कर गए थे. हांलाकि दिल्ली सरकार ने पलायन रोकने के लिए फ्री राशन के साथ और भी संभव मदद की घोषणा की थी, लेकिन मजदूरों का पलायन नहीं रूका था.
![migrant laborers returning to delhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12010120_ewffefewe.jpg)