नई दिल्ली: 5 नवंबर यानि रविवार को दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर रख-रखाव का कार्य किया जाएगा. रख-रखाव को लेकर द्वारका सेक्टर-21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली के बीच पड़ने वाले करोल बाग और राजीव चौक तक मेट्रो की सेवाओं को विनियमित किया जाएगा. 5 नवंबर को 6 बजे सुबह से मेट्रो का संचालन शुरू किया जाएगा.
इन लाइनों पर नहीं चलेगी मेट्रो: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरर्पोरेशन से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार(5 नवंबर) की सुबह 6 बजे तक ब्लू लाइन पर मौजूद करोल बाग मेट्रो स्टेशन से राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के बीच में ट्रेन सेवा उपलब्ध नहीं होगी. इस दिन सुबह 6 बजे से पहले मेट्रों का संचालन नहीं किया जाएगा. इस खंड में पड़ने वाले दो मेट्रो स्टेशन झंडेवालान और राम कृष्ण आश्रम मार्ग सुबह 6 बजे तक बंद रखे जाएगें. इन स्टेशनों पर सेवाएं सुबह 6 बजे से शुरू की जाएंगी.
ये भी पढे़ं: Delhi Metro: आज से 40 अतिरिक्त मेट्रो का संचालन करेगा डीएमआरसी, यात्रियों को नहीं करना होगा लंबा इंतजार
स्टेशनों पर की जाएगी घोषणा: ब्लू लाइन के इस रख-रखाव कार्य के लिए झंडेवालान और राम कृष्ण आश्रम मार्ग के अलावा द्वारका सेक्टर -21 से करोल बाग और राजीव चौक से नोएडा सिटी सेंटर/वैशाली तक भी सेवाओं को इस संक्षिप्त अवधि के दौरान बंद रखा जाएगा. यानि की सुबह 6 बजे से पहले दोनों तरफ की सेवाएं 5 नवंबर यानि रविवार को बंद रखी जाएगी.
इसके अलावा मेट्रो सामान्य समय के अनुसार उपलब्ध रहेंगी. ब्लू लाइन के सभी स्टेशन पर यात्रियों को इस संक्षिप्त डिले के बारे में सूचित करने के लिए स्टेशनों और ट्रेनों के अंदर नियमित घोषणाएं भी की जाएंगी. यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त कर्मचारी भी तैनात किए जाएंगे. वहीं, नोएडा सिटी सेंटर से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी सेक्शन में ट्रेन सेवाएं रविवार की नियमित समय के अनुसार सुबह 08:00 बजे शुरू की जाएंगी.
ये भी पढे़ं: Delhi Metro launches 'Momentum 2.0' App: यात्रा के साथ-साथ बिजली, गैस, मोबाइल रिचार्ज सहित कई सुविधाएं एक क्लिक में