ETV Bharat / state

दिल्ली में सरकारी स्कूल देखने पहुंचे मेघालय के शिक्षा मंत्री, व्यवस्था देखकर की तारीफ - manish sisodia

दिल्ली सरकार का पूरा जोर स्कूलों और स्कूली शिक्षा पर रहा है. दिल्ली सरकार दूसरे राज्यों के मंत्रियों को स्कूलों के दौरे कराती रही है. इसी क्रम में बुधवार को मेघालय के शिक्षा मंत्री दिल्ली सरकार का स्कूल देखने पहुंचे.

दिल्ली में सरकारी स्कूल देखने पहुंचे मेघालय के शिक्षा मंत्री
author img

By

Published : Jul 17, 2019, 2:08 PM IST

नई दिल्ली: राउज एवेन्यू स्थित सर्वोदय बाल विद्यालय में दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया मेघालय के शिक्षा मंत्री लाह्कमेन रिंबुई को लेकर पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले रिंबुई का स्वागत किया, फिर दोनों क्लास देखने निकले. दोनों ने बच्चों से भी बातचीत की.

स्कूल देखने पहुंचे मेघालय के शिक्षा मंत्री

हैप्पीनेस क्लास पर रहा फोकस
रिंबुई ने हर क्लास में कुछ न कुछ बच्चों से बातचीत की. पढ़ाई को लेकर उनसे सवाल किया. यह भी जानने की कोशिश की कि वे बड़े होकर क्या बनना चाहते हैं. बच्चों की पढ़ाई को लेकर उन्होंने शिक्षकों से भी जानकारी ली. खासकर हैपिनेस क्लास की शिक्षा पद्धति को लेकर शिक्षकों से जानकारी ली. रिंबुई का सबसे ज्यादा जोर हैप्पीनेस क्लास पर रहा.

meghalaya education minister visit in delhi school
सरकारी स्कूल देखने पहुंचे मेघालय के शिक्षा मंत्री

मनीष सिसोदिया ने भी उन्हें इसके बारे में जानकारी दी. दोनों ने बच्चों से भी हैप्पीनेस क्लास को लेकर सवाल किए. हैप्पीनेस क्लास का क्या असर पड़ा है, इसे लेकर रिंबुई ने बच्चों से सवाल किया, साथ ही यह भी पूछा कि वे कितने दिनों से यहां पढ़ाई कर रहे हैं और बीते 4 साल में स्कूल में क्या बदलाव देखते हैं.

meghalaya education minister visit in delhi school
मीडिया से हुए मुखातिब मेघालय के शिक्षा मंत्री

सिसोदिया ने खुशी जाहिर की
मीडिया से बातचीत में रिंबुई ने स्कूल की व्यवस्था को लेकर खुशी जाहिर की. इसे लेकर जब सवाल किया गया कि क्या वे अपने राज्य में इस मॉडल को अपनाएंगे, इस पर उनका कहना था कि भारत एक विविधता पूर्ण देश है. सभी राज्यों की अपनी सीमाएं हैं. लेकिन हम इसी तरह के पैटर्न को अपने यहां भी शुरू करना चाहेंगे और इसे लेकर हम अपने अधिकारियों को यहां भेजेंगे कि वे जानकारी लें. रिंबुई के इस दौरे को लेकर सिसोदिया ने खुशी जाहिर की. अब देखना होगा कि एक भाजपा के गठबंधन वाली सरकार के शिक्षा मंत्री से मिली इस तारीफ को आम आदमी पार्टी सियासी रूप से कैसे भुनाती है.

नई दिल्ली: राउज एवेन्यू स्थित सर्वोदय बाल विद्यालय में दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया मेघालय के शिक्षा मंत्री लाह्कमेन रिंबुई को लेकर पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले रिंबुई का स्वागत किया, फिर दोनों क्लास देखने निकले. दोनों ने बच्चों से भी बातचीत की.

स्कूल देखने पहुंचे मेघालय के शिक्षा मंत्री

हैप्पीनेस क्लास पर रहा फोकस
रिंबुई ने हर क्लास में कुछ न कुछ बच्चों से बातचीत की. पढ़ाई को लेकर उनसे सवाल किया. यह भी जानने की कोशिश की कि वे बड़े होकर क्या बनना चाहते हैं. बच्चों की पढ़ाई को लेकर उन्होंने शिक्षकों से भी जानकारी ली. खासकर हैपिनेस क्लास की शिक्षा पद्धति को लेकर शिक्षकों से जानकारी ली. रिंबुई का सबसे ज्यादा जोर हैप्पीनेस क्लास पर रहा.

meghalaya education minister visit in delhi school
सरकारी स्कूल देखने पहुंचे मेघालय के शिक्षा मंत्री

मनीष सिसोदिया ने भी उन्हें इसके बारे में जानकारी दी. दोनों ने बच्चों से भी हैप्पीनेस क्लास को लेकर सवाल किए. हैप्पीनेस क्लास का क्या असर पड़ा है, इसे लेकर रिंबुई ने बच्चों से सवाल किया, साथ ही यह भी पूछा कि वे कितने दिनों से यहां पढ़ाई कर रहे हैं और बीते 4 साल में स्कूल में क्या बदलाव देखते हैं.

meghalaya education minister visit in delhi school
मीडिया से हुए मुखातिब मेघालय के शिक्षा मंत्री

सिसोदिया ने खुशी जाहिर की
मीडिया से बातचीत में रिंबुई ने स्कूल की व्यवस्था को लेकर खुशी जाहिर की. इसे लेकर जब सवाल किया गया कि क्या वे अपने राज्य में इस मॉडल को अपनाएंगे, इस पर उनका कहना था कि भारत एक विविधता पूर्ण देश है. सभी राज्यों की अपनी सीमाएं हैं. लेकिन हम इसी तरह के पैटर्न को अपने यहां भी शुरू करना चाहेंगे और इसे लेकर हम अपने अधिकारियों को यहां भेजेंगे कि वे जानकारी लें. रिंबुई के इस दौरे को लेकर सिसोदिया ने खुशी जाहिर की. अब देखना होगा कि एक भाजपा के गठबंधन वाली सरकार के शिक्षा मंत्री से मिली इस तारीफ को आम आदमी पार्टी सियासी रूप से कैसे भुनाती है.

Intro:दिल्ली सरकार का पूरा जोर स्कूलों और स्कूली शिक्षा पर रहा है. दिल्ली सरकार दूसरे राज्यों के मंत्रियों को स्कूलों के दौरे कराती रही है. इसी क्रम में आज मेघालय के शिक्षा मंत्री दिल्ली सरकार का स्कूल देखने पहुंचे.


Body:नई दिल्ली: राउज एवेन्यू स्थित सर्वोदय बाल विद्यालय में दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया मेघवाल के शिक्षा मंत्री एल रिम्बोई को लेकर पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले रिम्बोई का स्वागत किया, फिर दोनों क्लासेज देखने निकले. दोनों ने बच्चों से भी बातचीत की.

रिम्बोई ने हर क्लासेस में कुछ न कुछ बच्चों से इंटरेक्शन किया उनसे बातचीत की, पढ़ाई को लेकर उनसे सवाल किए. वहीं यह भी जानने की कोशिश की कि वे बड़े होकर क्या बनना चाहते हैं. बच्चों की पढ़ाई को लेकर उन्होंने शिक्षकों से भी जानकारी ली. खासकर हैपिनेस क्लास की शिक्षा पद्धति को लेकर शिक्षकों से जानकारी ली.

रिम्बोई का सबसे ज्यादा जोर हैप्पीनेस क्लास पर रहा. मनीष सिसोदिया ने भी उन्हें इसके बारे में जानकारी दी, वहीं दोनों ने बच्चों से भी हैप्पीनेस क्लासेस को लेकर सवाल किए. हैप्पीनेस क्लास का क्या असर पड़ा है, इसे लेकर रिम्बोई ने बच्चों से सवाल किया, साथ ही यह भी पूछा कि वे कितने दिनों से यहां पढ़ाई कर रहे हैं और बीते 4 साल में स्कूल में क्या बदलाव देखते हैं.

एक हैप्पीनेस क्लास में दोनों पहुंचे और बच्चों के साथ बैठकर क्लास की बारीकियां समझी कि किस तरह यह किस क्लास से चलती है. बाद में मीडिया से बातचीत में रिम्बोई ने स्कूल की व्यवस्था को लेकर खुशी जाहिर की. इसे लेकर जब सवाल किया गया कि क्या वे अपने राज्य में इस मॉडल को अपनाएंगे, इस पर उनका कहना था कि भारत एक विविधता पूर्ण देश है, सभी राज्यों की अपनी सीमाएं हैं. लेकिन हम इसी तरह की के पैटर्न अपने यहां भी शुरू करना चाहेंगे और इसे लेकर हम अपने अधिकारियों को यहां भेजेंगे कि वे जानकारी लें.


Conclusion:रिम्बोई के इस दौरे और इसे लेकर उनकी तारीफ पर सिसोदिया ने खुशी जाहिर की. अब देखना होगा कि एक भाजपा के गठबंधन वाली सरकार के शिक्षा मंत्री से मिली इस तारीफ को आम आदमी पार्टी सियासी रूप से कैसे भुनाती है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.