ETV Bharat / state

दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में 31 दिसंबर को होगी मेगा पीटीएम, शिक्षा विभाग का निर्देश जारी - department issued instructions

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश शुरू होने के पहले सभी सरकारी स्कूलों में 31 दिसंबर को (on December 31) मेगा पैरेंट्स टीचर्स मीटिंग(parents teachers meeting) (मेगा पीटीएम) का आयोजन किया जाएगा, जिसमें छात्रों के अभिभावकों का भाग लेना अनिवार्य होगा. शिक्षा विभाग ने इस बारे में स्कूलों को निर्देश जारी किया है.

दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में 31 दिसंबर को होगी मेगा पीटीएम
दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में 31 दिसंबर को होगी मेगा पीटीएम
author img

By

Published : Dec 23, 2022, 2:52 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में एक जनवरी 2023 से शीतकालीन अवकाश शुरू होगा. इससे पहले इस माह की अंतिम तारीख 31 दिसंबर को सभी सरकारी स्कूलों में मेगा (parents teachers meeting) पैरेंट्स टीचर्स मीटिंग (मेगा पीटीएम) का आयोजन किया जाएगा. इस संबंध में दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. शिक्षा विभाग ने मेगा पीटीएम को लेकर सभी सरकारी स्कूलों के प्रमुखों को निर्देश दिया है कि इसका आयोजन दिए गए समय अनुसार किया जाए.


मेगा पीटीएम में अभिभावक का जाना अनिवार्य : कई अभिभावक यह सोचते हैं कि उन्हें मेगा पीटीएम में जाने की क्या जरूरत है, लेकिन उन्हें यह समझना चाहिए कि इस मेगा पीटीएम में बच्‍चों की परफॉर्मेंस को उनके शिक्षक अभिभावक के साथ साझा करते हैं. लगभग हर स्‍कूल में यह मीटिंग होती है जिसमें बच्‍चे के पैरेंट्स को बुलाकर उसकी परफॉर्मेंस, नंबरों के बारे में चर्चा की जाती है. बच्‍चे के स्‍कूल जाना शुरू करने के बाद पैरेंट्स टीचर मीटिंग एक अहम हिस्‍सा होता है, जिसे पैरेंट्स को इग्‍नोर नहीं करना चाहिए. इस मीटिंग से आपको जानने को मिलता है कि आपका बच्‍चा पढ़ाई में कैसा है, वो स्‍कूल जाकर क्‍या करता है और अपनी क्‍लास में उसकी क्‍या परफॉर्मेंस है.


इन तीनों के सहयोग से अच्छी शिक्षा मिलती है: शिक्षा विभाग ने बताया कि शिक्षा की प्रक्रिया में मुख्य रूप से 3 हितधारक हैं. छात्र, उनके माता-पिता और शिक्षक. शिक्षा सबसे अच्छी तब प्रदान की जाती है जब ये तीनों परस्पर सहयोग करते हैं. इस दृढ़ विश्वास के साथ शिक्षा निदेशालय नियमित रूप से मेगा पीटीएम का आयोजन करता है ताकि तीनों (छात्र, माता-पिता और शिक्षक) एक साथ बैठ सकें, व्यक्तिगत रूप से छात्रों की प्रगति का विश्लेषण कर सकें, संपूर्ण स्कूली शिक्षा प्रणाली की ताकत और कमजोरियों का मूल्यांकन कर सकें और इसके लिए अपनी-अपनी भूमिकाएं निर्धारित कर सकें.

ये भी पढ़ें :- JEE ADVANCED 2023: 4 जून को आयोजित होगी परीक्षा, 30 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन, 18 जून को रिजल्ट


अभिभावक का गर्मजोशी से करें स्वागत : मेगा पीटीएम सभी सरकारी स्कूलों में दो पालियों में आयोजित की जाएगी. सुबह की पाली में पीटीएम का समय सुबह 8.30 बजे से दोपहर 12:30 बजे और शाम की पाली में दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक. स्कूल के प्रमुख और सभी स्टाफ सदस्यों की ओर से छात्रों के माता-पिता का गर्मजोशी से स्वागत किया जाएगा. इस मेगा पीटीएम के लिए सभी छात्रों के माता-पिता को संबंधित स्कूल प्रमुख की ओर से सूचित किया जाएगा. सभी कक्षा शिक्षक अपनी कक्षा के सभी छात्रों के माता-पिता के मोबाइल नंबरों का एक रिकॉर्ड बनाए रखेंगे ताकि स्कूल और अभिभावकों के बीच नियमित और निरंतर संचार हो सके. माता-पिता से प्राप्त फीडबैक को ध्यान से नोट किया जाएगा और स्कूल के प्रमुख के ध्यान में लाया जाएगा ताकि उस पर उचित सुझाव दिए जा सकें.

मेगा पीटीएम के लिए कुछ निर्देश : मेगा पीटीएम में शिक्षक कुछ बिंदुओं पर अभिभावक को जानकारी देंगे. जैसे शिक्षक प्रत्येक छात्र के माता-पिता को कम से कम 5-10 मिनट के लिए अकादमिक गतिविधियों और पूरे सत्र में छात्रों के सीखने के स्तर में सुधार के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी देंगे. कक्षा X और XII के छात्रों के सभी माता-पिता को बोर्ड परीक्षाओं के शुरू होने तक नियमित रूप से कक्षाओं में भाग लेने के लिए उन्हें प्रेरित करेंगे. सीबीएसई परीक्षा अस्थायी रूप से फरवरी, 2023 में शुरू होगी. कक्षा X और XII के छात्रों के अभिभावकों को इसके बारे में जानकारी दी जाएगी. कक्षा X और XII के अभिभावकों को फाइनल प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीख के बारे में जानकारी दी जाएगी. मिड टर्म / प्री बोर्ड परीक्षा के परिणाम पर माता-पिता के साथ चर्चा की जाएगी. माता-पिता को सलाह दी जा सकती है कि वे घर पर पढ़ाई के लिए अनुकूल माहौल बनाकर बच्चों की पढ़ाई में मदद करें. जहां भी आवश्यक हो, अनुपस्थिति और अनियमित उपस्थिति के मुद्दे पर चर्चा की जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें :- नर्सरी में दाखिले का आज है आखिरी मौका, जानें कौन से दस्तावेजों की होगी जरूरत

नई दिल्ली : दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में एक जनवरी 2023 से शीतकालीन अवकाश शुरू होगा. इससे पहले इस माह की अंतिम तारीख 31 दिसंबर को सभी सरकारी स्कूलों में मेगा (parents teachers meeting) पैरेंट्स टीचर्स मीटिंग (मेगा पीटीएम) का आयोजन किया जाएगा. इस संबंध में दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. शिक्षा विभाग ने मेगा पीटीएम को लेकर सभी सरकारी स्कूलों के प्रमुखों को निर्देश दिया है कि इसका आयोजन दिए गए समय अनुसार किया जाए.


मेगा पीटीएम में अभिभावक का जाना अनिवार्य : कई अभिभावक यह सोचते हैं कि उन्हें मेगा पीटीएम में जाने की क्या जरूरत है, लेकिन उन्हें यह समझना चाहिए कि इस मेगा पीटीएम में बच्‍चों की परफॉर्मेंस को उनके शिक्षक अभिभावक के साथ साझा करते हैं. लगभग हर स्‍कूल में यह मीटिंग होती है जिसमें बच्‍चे के पैरेंट्स को बुलाकर उसकी परफॉर्मेंस, नंबरों के बारे में चर्चा की जाती है. बच्‍चे के स्‍कूल जाना शुरू करने के बाद पैरेंट्स टीचर मीटिंग एक अहम हिस्‍सा होता है, जिसे पैरेंट्स को इग्‍नोर नहीं करना चाहिए. इस मीटिंग से आपको जानने को मिलता है कि आपका बच्‍चा पढ़ाई में कैसा है, वो स्‍कूल जाकर क्‍या करता है और अपनी क्‍लास में उसकी क्‍या परफॉर्मेंस है.


इन तीनों के सहयोग से अच्छी शिक्षा मिलती है: शिक्षा विभाग ने बताया कि शिक्षा की प्रक्रिया में मुख्य रूप से 3 हितधारक हैं. छात्र, उनके माता-पिता और शिक्षक. शिक्षा सबसे अच्छी तब प्रदान की जाती है जब ये तीनों परस्पर सहयोग करते हैं. इस दृढ़ विश्वास के साथ शिक्षा निदेशालय नियमित रूप से मेगा पीटीएम का आयोजन करता है ताकि तीनों (छात्र, माता-पिता और शिक्षक) एक साथ बैठ सकें, व्यक्तिगत रूप से छात्रों की प्रगति का विश्लेषण कर सकें, संपूर्ण स्कूली शिक्षा प्रणाली की ताकत और कमजोरियों का मूल्यांकन कर सकें और इसके लिए अपनी-अपनी भूमिकाएं निर्धारित कर सकें.

ये भी पढ़ें :- JEE ADVANCED 2023: 4 जून को आयोजित होगी परीक्षा, 30 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन, 18 जून को रिजल्ट


अभिभावक का गर्मजोशी से करें स्वागत : मेगा पीटीएम सभी सरकारी स्कूलों में दो पालियों में आयोजित की जाएगी. सुबह की पाली में पीटीएम का समय सुबह 8.30 बजे से दोपहर 12:30 बजे और शाम की पाली में दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक. स्कूल के प्रमुख और सभी स्टाफ सदस्यों की ओर से छात्रों के माता-पिता का गर्मजोशी से स्वागत किया जाएगा. इस मेगा पीटीएम के लिए सभी छात्रों के माता-पिता को संबंधित स्कूल प्रमुख की ओर से सूचित किया जाएगा. सभी कक्षा शिक्षक अपनी कक्षा के सभी छात्रों के माता-पिता के मोबाइल नंबरों का एक रिकॉर्ड बनाए रखेंगे ताकि स्कूल और अभिभावकों के बीच नियमित और निरंतर संचार हो सके. माता-पिता से प्राप्त फीडबैक को ध्यान से नोट किया जाएगा और स्कूल के प्रमुख के ध्यान में लाया जाएगा ताकि उस पर उचित सुझाव दिए जा सकें.

मेगा पीटीएम के लिए कुछ निर्देश : मेगा पीटीएम में शिक्षक कुछ बिंदुओं पर अभिभावक को जानकारी देंगे. जैसे शिक्षक प्रत्येक छात्र के माता-पिता को कम से कम 5-10 मिनट के लिए अकादमिक गतिविधियों और पूरे सत्र में छात्रों के सीखने के स्तर में सुधार के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी देंगे. कक्षा X और XII के छात्रों के सभी माता-पिता को बोर्ड परीक्षाओं के शुरू होने तक नियमित रूप से कक्षाओं में भाग लेने के लिए उन्हें प्रेरित करेंगे. सीबीएसई परीक्षा अस्थायी रूप से फरवरी, 2023 में शुरू होगी. कक्षा X और XII के छात्रों के अभिभावकों को इसके बारे में जानकारी दी जाएगी. कक्षा X और XII के अभिभावकों को फाइनल प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीख के बारे में जानकारी दी जाएगी. मिड टर्म / प्री बोर्ड परीक्षा के परिणाम पर माता-पिता के साथ चर्चा की जाएगी. माता-पिता को सलाह दी जा सकती है कि वे घर पर पढ़ाई के लिए अनुकूल माहौल बनाकर बच्चों की पढ़ाई में मदद करें. जहां भी आवश्यक हो, अनुपस्थिति और अनियमित उपस्थिति के मुद्दे पर चर्चा की जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें :- नर्सरी में दाखिले का आज है आखिरी मौका, जानें कौन से दस्तावेजों की होगी जरूरत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.