नई दिल्ली: राजधानी में MCD चुनावों के मद्देनजर सभी पार्टियां तैयारी में जोर-शोर से जुट गईं है. इसी क्रम में दिल्ली के भाजपा कार्यालय में एमसीडी चुनावों को लेकर बैठक हुई (Meeting in Delhi BJP office for MCD elections). अध्यक्षता राज्य प्रभारी विजयंत जय पांडा ने की. इस दौरान पार्टी ने आगामी चुनावों की तैयारियों के लिए 21 चुनाव प्रबंधन समितियों का गठन किया गया.
बैठक के बारे में भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने बताया कि बैठक खास थी. हमने 21 चुनाव समितियों का गठन किया है. साथ ही चुनाव प्रचार के अभियान के लिए चुनाव प्रचार समिति और सुझाव समिति पर चर्चा की गई. प्रचार के दौरान भाजपा कार्यकर्ता उन लोगों से भी मिलेंगे, जो दिल्ली के मूल निवासी नहीं हैं और दूसरी भाषाएं भी बोलते हैं.
उन्होंने कहा कि इस प्रकार से भाजपा कार्यकर्ता लोगों को राजधानी में पार्टी की विचारधारा से अवगत कराएंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि बैठक में टिकट बंटवारे को लेकर फिलहाल कोई चर्चा नहीं हुई है, लेकिन पार्टी उन लोगों को ही टिकट देगी, जो दिल्ली की जनता के लिए लगातार काम कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-पंजाब में बढ़ रही पराली जलाने की घटनाओं को लेकर आदेश गुप्ता ने CM केजरीवाल को लिखा पत्र
गौरतलब है कि एमसीडी चुनाव में भाजपा जहां अपने पिछले 15 सालों के कामों को लेकर उतरेगी. वहीं आम आदमी पार्टी इस बार एमसीडी में पहली बार अपना झंडा फहराने के इरादे से उतरेगी. आप नेताओं ने यह दावा भी किया है कि इस बार लोग एमसीडी चुनाव में दिल्ली की जनता भाजपा को दरकिनार कर उन पर भरोसा जताएगी. हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या भाजपा दिल्ली नगर निगम चुनाव में अपना किला बचा पाती है या आप उसके किले में सेंधमारी कर जाएगी.