नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शाम चार बजे दिल्ली के नए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से मुलाकात करेंगे. नए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के पदभार ग्रहण करने के बाद दोनों के बीच यह पहली आधिकारिक मुलाकात होगी.
इस दौरान दोनों के बीच कई मुद्दों को लेकर बातचीत होने की उम्मीद है. वहीं इससे पहले दिल्ली के नए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने पदभार ग्रहण करने के बाद पहले दिन बाद दिल्ली की सड़कों पर उतर गए. उन्होंने कनॉट पैलेस से एयरपोर्ट और मंडी हाउस, मेहराम नगर सहित कई जगहों पर निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ मुख्य सचिव, एनडीएमसी चेयरमैन आदि संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप