नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के नतीजों की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. कल यानि कि 23 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे आ जाएंगे. इसी क्रम में ईटीवी भारत ने नई दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार मीनाक्षी लेखी से खास बातचीत की.
ईटीवी भारत से मीनाक्षी लेखी ने कहा कि पिछली बार उन्होंने 3 लाख 50 हजार वोटों के बड़े अंतर से कांग्रेस के अजय माकन को हराया था. इस बार भी वह अजय माकन को अच्छे खासे वोटों से मात देंगी. हालांकि, यहां आपको बता दें कि पिछली बार मीनाक्षी लेखी ने अजय माकन को तकरीबन 2 लाख 70 हजार वोटों से मात दी थी. वहीं आम आदमी पार्टी और कांग्रेस द्वारा ईवीएम और स्ट्रांग रूम पर उठाए जा रहे सवाल को लेकर मीनाक्षी लेखी ने कहा आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को अपनी हार दिख रही है, इसलिए वो नए-नए बहाने ढूंढ रहे हैं.
ईवीएम पर उठ रहे हैं सवाल
मीनाक्षी लेखी ने कहा कि आपको याद होगा कि 2015 में जब आम आदमी पार्टी दिल्ली में सरकार बनाई थी. तब उन्हें 67 सीटें मिली थीं, उस समय भी उन लोगों ने ईवीएम को लेकर सवाल खड़े किए थे. लेकिन, नतीजे उनके पक्ष में आए. वहीं जीतने के बाद ईवीएम के बारे में कुछ नहीं कहा, अब क्यों सवाल उठा रहे हैं ये मेरी समझ के बाहर है.
'मेरा प्रतिद्वंदी कोई नहीं है'
वहीं मीनाक्षी लेखी किसे अपना प्रतिद्वंदी मानती हैं इस पर उन्होंने कहा कि फिलहाल मैं किसी को अपना प्रतिद्वंदी नहीं मान रही हूं क्योंकि पिछली बार अजय माकन साढ़े तीन लाख वोटों से हारे थे, इस बार गिनना है कि वह कितने वोटों से हारते हैं. कल यानि 23 मई को जब ईवीएम के डब्बे खुलेंगे तो पता चल जाएगा. अजय माकन इस बार कितने वोटों के अंतर से हारते हैं.
'जीत रही है भाजपा'
मीनाक्षी लेखी ने कहा कि हम आश्वस्त हैं कि भारतीय जनता पार्टी जीत रही है. मीनाक्षी लेखी ने कहा कि मैं पूरी कोशिश करूंगी कि आज रात आराम कर सकूं क्योंकि पिछले कुछ समय से चुनाव को लेकर बहुत भागम-भाग चल रही थी. अब हमें कल आने वाले नतीजों का इंतजार रहेगा.