नई दिल्ली: बीजेपी प्रत्याशी मीनाक्षी लेखी ने नई दिल्ली सीट पर जबरदस्त जीत हासिल की है. इस सीट पर सबसे बुरी हार आम आदमी पार्टी के नेता बृजेश गोयल को मिली है. जिन्हें महज 16 फीसदी वोट मिले.
जानकारी के मुताबिक मतगणना केंद्र पर सुबह कुछ देरी से मतगणना शुरू हुई. पहले राउंड से बीजेपी की सांसद मीनाक्षी लेखी ने जो बढ़त बनाई उसे अंतिम राउंड तक उन्होंने बरकरार रखा.
ढाई लाख से भी ज्यादा वोटों से जीत
मीनाक्षी लेखी ने इस सीट पर ढाई लाख से भी ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की. इस सीट पर जब सुबह मतगणना शुरू हुई तो कुछ ही देर में आप पार्टी के नेता बृजेश गोयल ने ये भांप लिया कि उनकी हार तय है. उन्होंने मीनाक्षी लेखी से मुलाकात की और सुबह लगभग 11 बजे वह मतगणना केंद्र से निकल गए. आज बृजेश गोयल की शादी की सालगिरह भी है जिसकी जानकारी उन्होंने खुद बुधवार को ट्वीट कर दी थी.
दोपहर बाद अजय माकन ने भी मानी हार
सुबह के समय अजय माकन अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिख रहे थे, लेकिन जैसे-जैसे चुनाव परिणाम आने लगे वह जनता का रुख भांप गए. दोपहर तक वह एक लाख से ज्यादा वोटों से पिछड़ चुके थे. इसलिए अपनी हार को स्वीकार करते हुए वह मतदान केंद्र से चले गए.
अजय माकन को नई दिल्ली सीट से कुल 27 फीसदी वोट मिले हैं. वहीं मीनाक्षी लेखी को 55 फीसदी से ज्यादा वोट मिले हैं. ये कहा जा रहा है कि अगर कांग्रेस और आप पार्टी मिलकर भी चुनाव लड़ती तो भी शायद मीनाक्षी लेखी को नहीं हरा पाती.
अरविंद केजरीवाल के गढ़ में भी मिली हार
सीएम केजरीवाल खुद नई दिल्ली विधानसभा सीट से विधायक हैं. यहां के लोगों में वो बेहद लोकप्रिय माने जाते हैं और पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को विधानसभा चुनाव में उन्होंने इस सीट पर करारी शिकस्त दी थी. लेकिन लोकसभा चुनाव में इस सीट पर भी आम आदमी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा.
यहां पर भी आप पार्टी तीसरे नंबर पर रही है. नई दिल्ली इलाका आम आदमी पार्टी का मुख्य वोट बैंक माना जाता है, लेकिन लोकसभा चुनाव में इस वोट बैंक ने भी आम आदमी पार्टी को सिरे से नकार दिया.