ETV Bharat / state

नोएडा में प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री करने पर मेडिकल स्टोर सील, दवा खरीद का बिल भी नहीं देते थे - प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री

नोएडा पुलिस और ड्रग विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री करने वाले मेडिकल स्टोर को सीज कर दिया है. साथ ही पुलिस ने स्टोर से दवा के सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया है. Selling Banned Medicines In Noida

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 29, 2023, 7:24 AM IST

Updated : Oct 29, 2023, 7:50 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर-39 की पुलिस और ड्रग विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित दवाओं की विक्री करने वाले मेडिकल स्टोर को सीज कर दिया. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है. सेक्टर-44 स्थित मेडिकल स्टोर में भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाएं मिली हैं. संबंधित विभाग ने सैंपल जांच के लिए भेज दिया है. मेडिकल स्टोर के संचालक से पुलिस पूछताछ कर रही हैं.

एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि शनिवार देर शाम को दो किशोर एक जगह पर चोरी का प्रयास कर रहे थे. दोनों को पुलिस ने देख लिया और जब उनकी तलाशी ली तो जेब से इंजेक्शन और प्रतिबंधित दवाएं मिलीं. किशोरों ने बताया कि इंजेक्शन और संबंधित दवाएं उन्होंने छलेरा स्थित गर्ग मेडिकल स्टोर से खरीदी है. इसके बाद पुलिस और ड्रग विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मेडिकल स्टोर को सील कर दिया.कार्रवाई के दौरान आसपास के मेडिकल स्टोर संचालक शटर बंद करके भाग गए. इन दुकानों की भी जांच होगी. दुकानदार इस दौरान संबंधित दवाओं का बिल भी पुलिस के सामने प्रस्तुत नहीं कर सका.

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने विशेष जांच अभियान चलाने के निर्देश दिए थे. इसी के तहत कार्रवाई की गई है.अधिकारियों का कहना है कि सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है, जो भी रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में दोषियों के खिलाफ नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी. किसी भी दोषी को बख्सा नहीं जाएगा. मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें : Encounter In Greater Noida: पुलिस मुठभेड़ के दौरान चार शातिर लुटेरे गिरफ्तार, गाड़ी में लिफ्ट देकर करते थे लूटपाट

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर-39 की पुलिस और ड्रग विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित दवाओं की विक्री करने वाले मेडिकल स्टोर को सीज कर दिया. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है. सेक्टर-44 स्थित मेडिकल स्टोर में भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाएं मिली हैं. संबंधित विभाग ने सैंपल जांच के लिए भेज दिया है. मेडिकल स्टोर के संचालक से पुलिस पूछताछ कर रही हैं.

एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि शनिवार देर शाम को दो किशोर एक जगह पर चोरी का प्रयास कर रहे थे. दोनों को पुलिस ने देख लिया और जब उनकी तलाशी ली तो जेब से इंजेक्शन और प्रतिबंधित दवाएं मिलीं. किशोरों ने बताया कि इंजेक्शन और संबंधित दवाएं उन्होंने छलेरा स्थित गर्ग मेडिकल स्टोर से खरीदी है. इसके बाद पुलिस और ड्रग विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मेडिकल स्टोर को सील कर दिया.कार्रवाई के दौरान आसपास के मेडिकल स्टोर संचालक शटर बंद करके भाग गए. इन दुकानों की भी जांच होगी. दुकानदार इस दौरान संबंधित दवाओं का बिल भी पुलिस के सामने प्रस्तुत नहीं कर सका.

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने विशेष जांच अभियान चलाने के निर्देश दिए थे. इसी के तहत कार्रवाई की गई है.अधिकारियों का कहना है कि सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है, जो भी रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में दोषियों के खिलाफ नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी. किसी भी दोषी को बख्सा नहीं जाएगा. मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें : Encounter In Greater Noida: पुलिस मुठभेड़ के दौरान चार शातिर लुटेरे गिरफ्तार, गाड़ी में लिफ्ट देकर करते थे लूटपाट

Last Updated : Oct 29, 2023, 7:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.