नई दिल्लीः दिल्ली विश्वविद्यालय में परीक्षा को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में दिल्ली विश्वविद्यालय में फैकल्टी ऑफ आयुर्वेद एंड यूनानी मेडिसिन और फैकल्टी ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन की पोस्ट ग्रेजुएशन की परीक्षा टाल दी गई है.
बता दें कि इससे पहले फैकल्टी ऑफ मेडिकल साइंस की भी परीक्षा टाल दी गई थी. वहीं यह जानकारी डिप्टी रजिस्ट्रार फैकल्टी ऑफ मेडिकल साइंस एसके डोगरा ने दी. उन्होंने कहा कि परीक्षा को लेकर जल्द ही नई तारीख का ऐलान किया जाएगा.
एसके डोगरा ने दी जाकारी
बता दें कि फैकल्टी ऑफ मेडिकल साइंस के डिप्टी रजिस्ट्रार एसके डोगरा ने कहा कि पोस्ट ग्रेजुएशन में एमडी/एमएस यूनानी मेडिसिन और एमडी होम्योपैथिक की परीक्षा जोकि 22 जून से निर्धारित थी और जुलाई के पहले सप्ताह तक होनी थी उसे अगले आदेश तक टाल दिया गया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इन सभी पाठ्यक्रमों की परीक्षा के लिए नई तारीख का ऐलान किया जाएगा.
ओपन बुक एग्जाम का हो रहा है विरोध
बता दें कि एक जुलाई से शुरू होने वाली दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक और पोस्ट ग्रेजुएशन में फाइनल ईयर के छात्रों की ओपन बुक एग्जाम आयोजित कराने को लेकर भी विवाद चल रहा है. छात्रों का कहना है कि उनके पास स्टडी मैटेरियल नहीं है. इंटरनेट कनेक्टिविटी व अन्य पाठ्य सामग्री भी नहीं है जिसकी वजह से परीक्षा में उन्हें खासी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.