नई दिल्ली: नामांकन के बाद दिल्ली प्रदेश के महामंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि नंबर जरूर आम आदमी पार्टी के पास है लेकिन मेयर चुनाव की वोटिंग पार्षदों की इंटरनल वोटिंग है. पार्षद उमीदवारों की शिक्षा, अनुभव आदि गुणों को ध्यान में रखकर मतदान करेंगे. उन्हें उमीद है कि चुनाव में भाजपा उमीदवार की जीत होगी. नामांकन करने के बाद बीजेपी प्रत्याशी शिखा राय ने कहा कि मेयर कोई एक पार्टी का नहीं होता है, सभी 250 पार्षदों का होता है. वह सभी पार्षदों से मुलाकात कर वोट देने की अपील करेंगी. शिखा राय ने कहा कि पिछली बार चुनाव में आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने जमकर हंगामा किया, बीजेपी पार्षदों के साथ मारपीट की गई. उमीद है कि इस बार शांति से चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.
बीजेपी की तरफ से महापौर के लिए शिखा राय व उप-महापौर के लिए सोनी पाण्डेय ने नामांकन भरा
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मंगलवार को दिल्ली नगर निगम के महापौर चुनाव के लिए पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं ग्रेटर कैलाश वार्ड से दूसरी बार चुनाव जीतीं शिखा राय एडवोकेट को नामांकित किया. साथ ही उन्होंने उप-महापौर चुनाव के लिए पूर्वांचल मोर्चा की कार्यकर्ता एवं वार्ड 249 से पहली बार पार्षद सोनी पाण्डेय को नामांकित किया. मंगलवार दोपहर लगभग 2 बजे दिल्ली भाजपा महामंत्री हर्ष मल्होत्रा की उपस्थिति में शिखा राय एवं सोनी पाण्डेय ने निगम सचिव कार्यालय में अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किये. इस अवसर पर हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि भाजपा एक अच्छे, स्वच्छ सुदृढ नगर निगम के संचालन के प्रति संकल्पबद्ध है. हम आशा करते हैं कि सभी निगम पार्षद भाजपा की अनुभवी नेता को मेयर चुनेंगे.
शिखा राय ने कहा कि वह सभी निगम पार्षदों के समक्ष दिल्ली नगर निगम के लिए अपना विजन पत्र रखेंगी और उसी के आधार पर सभी पार्षदों का समर्थन देने के लिए कहूंगी. सर्वोच्च न्यायालय में एडवोकेट शिखा राय भाजपा संगठन में मंत्री, महामंत्री, उपाध्यक्ष के पद के आलावा महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष के पद पर भी काम कर चुकी हैं. शिखा राय 2017-18 में नगर निगम में नेता सदन एवं 2018-19 में स्थाई समिति अध्यक्ष के पदों पर कार्य कर अपनी पहचान बना चुकीं हैं. 2013 में कस्तूरबा नगर से और 2020 में ग्रेटर कैलाश से विधानसभा का चुनाव लड़ चुकीं हैं.
2011 में आतंकवाद एवं कर्फ्यू के बीच लाल चौक, श्रीनगर पर राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर शिखा राय ने देश भर में लोकप्रियता बटोरी थी. उनके पति और बेटी भी एडवोकेट हैं. जबकि बेटा ब्रिटेन से बिजनेस मैनेजमेंट में ग्रेजुएट है. उप महापौर पद प्रत्याशी सोनी पाण्डेय एक समर्पित भाजपा विचारधारा परिवार से ताल्लुक रखती हैं और पूर्वांचल मोर्चा में सक्रियता से काम करती रही हैं.