ETV Bharat / state

MCD कर्मचारियों की हड़ताल का 12वां दिन, अब निकालेंगे कैंडल मार्च

author img

By

Published : Jan 18, 2021, 9:21 PM IST

दिल्ली एमसीडी के कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल का आज 12वां दिन है. कर्मचारी अपने बकाया वेतन और एरियर की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं. अब निगम की प्रशासनिक कार्रवाई को भी पूरी तरह से बंद किया जाएगा. इसके साथ ही कर्मचारी कैंडल मार्च भी निकालेंगे.

MCD employees on strike
एमसीडी कर्मचारियों की हड़ताल

नई दिल्ली: दिल्ली निगम कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल का आज 12वां दिन है. कर्मचारी अपने बकाया वेतन और एरियर की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं. अब कर्मचारी निगम की प्रशासनिक कार्रवाई को भी पूरी तरह से बंद करेंगे. कई जरूरी दफ्तरों पर ताला लगाने की कोशिश की जाएगी. इसके साथ ही सभी कर्मचारी कैंडल मार्च भी निकालेंगे.

एमसीडी कर्मचारियों की हड़ताल


निगम कर्मचारी निकालेंगे कैंडल मार्च

दिल्ली नगर निगम के कर्मचारी अपने बकाया वेतन और एरियर की मांग को लेकर पिछले 12 दिन से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे हुए हैं. इस बीच निगम कर्मचारियों ने ना सिर्फ विरोध प्रदर्शन किया बल्कि सरकार को नींद से जगाने के लिए विरोध मार्च भी निकाला. लेकिन उसके बावजूद भी निगम कर्मचारियों के वेतन को लेकर प्रशासन और सरकार की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया गया. इस बीच अब निगम कर्मचारियों ने आज हुई अपनी कोर कमेटी की बैठक में फैसला लिया है कि दिल्ली सरकार को कर्मचारियों की आवाज सुनाने और नींद से जगाने के लिए बकाया वेतन और एरियर की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन और तेज किया जाएगा. इस कड़ी में निगम के हर एक जोन में निगम कर्मचारी बाकायदा कैंडल मार्च निकालेंगे. जिसकी शुरुआत रोहिणी जोन से होगी. साथ ही सिविक सेंटर के अंदर तमाम प्रशासनिक कार्रवाई को पूरी तरीके से बंद किया जाएगा और सभी जरूरी दफ्तरों के ऊपर भी ताला लगाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- कपिल मिश्रा ने अमेजन प्राइम वीडियो को भेजा लीगल नोटिस, वेब सीरीज तांडव को हटाने की मांग


कुल मिलाकर देखा जाए तो बकाया वेतन और एरियर की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर पिछले 12 दिन से बैठे निगम कर्मचारियों ने अपनी सुनवाई होते ना देख अब यह फैसला लिया है कि आगे आने वाले दिनों में अपने हकों की मांग को लेकर प्रदर्शन और तेज किया जाएगा और हर एक जोन में बारी-बारी से कैंडल मार्च निकाला जाएगा. जिसकी शुरुआत रोहिणी से होगी.

नई दिल्ली: दिल्ली निगम कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल का आज 12वां दिन है. कर्मचारी अपने बकाया वेतन और एरियर की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं. अब कर्मचारी निगम की प्रशासनिक कार्रवाई को भी पूरी तरह से बंद करेंगे. कई जरूरी दफ्तरों पर ताला लगाने की कोशिश की जाएगी. इसके साथ ही सभी कर्मचारी कैंडल मार्च भी निकालेंगे.

एमसीडी कर्मचारियों की हड़ताल


निगम कर्मचारी निकालेंगे कैंडल मार्च

दिल्ली नगर निगम के कर्मचारी अपने बकाया वेतन और एरियर की मांग को लेकर पिछले 12 दिन से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे हुए हैं. इस बीच निगम कर्मचारियों ने ना सिर्फ विरोध प्रदर्शन किया बल्कि सरकार को नींद से जगाने के लिए विरोध मार्च भी निकाला. लेकिन उसके बावजूद भी निगम कर्मचारियों के वेतन को लेकर प्रशासन और सरकार की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया गया. इस बीच अब निगम कर्मचारियों ने आज हुई अपनी कोर कमेटी की बैठक में फैसला लिया है कि दिल्ली सरकार को कर्मचारियों की आवाज सुनाने और नींद से जगाने के लिए बकाया वेतन और एरियर की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन और तेज किया जाएगा. इस कड़ी में निगम के हर एक जोन में निगम कर्मचारी बाकायदा कैंडल मार्च निकालेंगे. जिसकी शुरुआत रोहिणी जोन से होगी. साथ ही सिविक सेंटर के अंदर तमाम प्रशासनिक कार्रवाई को पूरी तरीके से बंद किया जाएगा और सभी जरूरी दफ्तरों के ऊपर भी ताला लगाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- कपिल मिश्रा ने अमेजन प्राइम वीडियो को भेजा लीगल नोटिस, वेब सीरीज तांडव को हटाने की मांग


कुल मिलाकर देखा जाए तो बकाया वेतन और एरियर की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर पिछले 12 दिन से बैठे निगम कर्मचारियों ने अपनी सुनवाई होते ना देख अब यह फैसला लिया है कि आगे आने वाले दिनों में अपने हकों की मांग को लेकर प्रदर्शन और तेज किया जाएगा और हर एक जोन में बारी-बारी से कैंडल मार्च निकाला जाएगा. जिसकी शुरुआत रोहिणी से होगी.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.